Movie prime

Video :समोसे में आलू की जगह भिंडी देख लोगो का फिरा दिमाग ,कहने लगे भाई ये.......

 

आजकल लोग खाने-पीने की चीजों पर लगातार एक्पेरिमेंट कर रहे हैं। हाल ही में  एक ऐसे ही एक्सपेरिमेंट में सोशल मीडिया पर लोगों का दिमाग हिला कर रख दिया है। दरअसल मेंसमोसे में  आलू की जगह भिंडी ने ले ली है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। खाने को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे लोगों ने समोसे से उसकी आत्मा ही निकाल दी। 

समोसे को देखकर ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है

इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया यूजर्स हक्के - बक्के रह गए हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है।  यूँ तो स्वाद के दीवाने अपने खाने की इच्छा पूरी करने के लिए काफी सालों से खाने में इस तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ एक्सपेरिमेंट लोगों के मुंह का स्वाद भी खराब कर देते हैं। आपने अभी तक समोसे के अंदर आलू की फीलिंग ही देखी होगी लेकिन बदलते जमाने ने आलू की जगह  किसी और को दे दिए। जैसे समोसे को देखकर ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है आज वही समोसा कहीं कल्पनाओ से घिर  गया। हाल ही में सामने आए इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि आखिर समोसे के अंदर यह क्या हो रहा है। 

वीडियो में एक स्ट्रीट फूड सेल को समोसे के अंदर आलू की बजाय भिंडी का इस्तेमाल करते हुए देखे जा रहा है जिसे देख कर आपको यकीनन आप  भी हैरत में पड़ जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को Food lover नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है , इस वीडियो को  1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 7000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख सके जो उस पर तरह-तरह की रिएक्शन भी दे रहे हैं एकयूजर ने  लिखा ,भाई समोसे से मन हटा दिया ऐसे लोगों ने'. एक अन्य ने लिखा, 'इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है'. बता दें कि, इससे पहले भी कुछ लोगों को समोसे के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए उसमें चॉकलेट और गुलाब जामुन डालते देखा गया था।