Movie prime

Video :पूजा के बासी फूलो को फेंकने के बजाय बनाये हवन कप ,यहां जाने कैसे बनाये घर पर

 

अपने घर के मंदिर में आप भी भगवान की पूजा करते समय खूबसूरत फूल अर्पित  करने होंगे। अक्सर  लोग इस बात को लेकर संवेदनशील हो जाते हैं की पूजा के बाद उन बासी फूलों को फेंकने का मन नहीं होता।  ऐसे में इस बात को लेकर लोगों में उलझन भी रहती है की पूजा की बाद बासी  फूलों का आखिर  क्या  किया जाए ताकि उन्हें  कूड़े के साथ फेंकना ना पड़े।  चलिए आज हम आपको शानदार तरीका बताते हैं जिसके बाद पूजा के बाद भी यह फूल भगवान की पूजा में ही काम आ सकेंगे। 

बासी  फूलों से आप बहुत ही प्यारी और शानदार हवन के कप

पूजा के बासी  फूलों से आप बहुत ही प्यारी और शानदार हवन के कप बना सकते हैं। इसको जलाकर पूरे घर में खुशबू ही खुशबू फैल जाए इसके लिए पहले आपको पूजा के बाद फूलों को उनके डंठल से अलग कर लेना है।  इसके बाद इनको सुखा लीजिये और फिर एक बॉल में डाल लीजिए । इसमें थोड़े से सूखे हुए  सूखे हुए संतरे के छिलके ,कपूर ,थोड़ा सा लोबान और हवन सामग्री ,लौंग ,दालचीनी डालिए। अब इसमें थोड़ा सा देसी घी और थोड़ा सा शहद मिला दे।  अभी सारी सामग्री को दरदरा होने तक मिक्सी में पीस ले। अब हाथों से इसे मसल कर छोटा दरदरा बना सकते हैं। अब उनको मनचाहे आकार में किसी बाउल या  इडली के सांचे में  भरकर  सूखने के लिए रख दें। जब यह सूख जाएंगे सख्त हो जाएंगे तो उन्हें स्टोर कर लें। 

A post shared by Krishna Home Decor (@krishna_homedecor)

जब भी आपको हवन या पूजा करना होता होता है तो  इन टिक्कियों को जलाइए  इसे बेहद प्यारी खुशबू आएगी और आपका छोटा सा हवन भी हो जाएगा। अगर आप पूजा के फूलों से हवन कप बनाने के लिए किसी भी तरह की फुल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चंपा ,चमेली , गुलाब या गेंदे के फूल हो सकते हैं। बस ध्यान रखना होगा कि उनका डंठल अलग करके केवल पत्तियों ही आपको यूज करनी है इसके लिए आपको शुद्ध शहद की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो देसी घी की जगह तिल का तेल या दूसरा कोई भी तेल काम में ले सकते हैं।  इस तरह आपको पूजा के बाद  फूल फेंकने का दुख भी नहीं होगा और आपका घर भी खुशबू से महक जाएगा । आप चाहे  तो इन हवन कप को दुसरो को गिफ्ट भी कर सकते है।