Movie prime

हल्दी निखारेगी आपकी स्किन को ,बस लगानी है रात को इस तरह से

 

हल्दी को उसके औषधीय गुणों  के लिए जाना जाता है ये ना सिर्फ शरीर के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी हल्दी काफी फायदेमंद होती है।  हल्दी को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो डेड स्किन सेल्स को दूर करती है। इसकी ट्रेनिंग हल्की होती है त्वचा निखरती है ,झाइयां कम होती है और दाग धब्बो की समस्या   भी कम होने लगती है सो अलग।  यहां चेहरे पर हल्दी लगाने से कुछ ऐसे तरीके दिए जा रहे हैं जो चेहरे को चांदी से चमक ला सकते हैं।  इसके लिए हम आपको बताते है  रात में किस समय किस तरह से हल्दी लगाए  जो चेहरे पर जो आपका चेहरा चमक उठे। 

ड्राई स्किन के लिए

 अगर आपकी ड्राई स्किन है तो गुलाब जल में भी दूध की ताजा क्रीम  और चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं ।इसे चेहरे पर कुछ देर लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर ले  और स्किन निखर जाती है। 

 निखार पाने के लिए 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हल्दी का फेस पैक लगाए जा सकता है।  एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस डाल ले , इसमें आधा चम्मच हल्दी मिले पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद चेहरा धो ले। स्किन  पर ग्लो नजर आने लगता है। 

ट्रेनिंग हटाने के लिए 

चेहरे परटेनिंग  हो गई है तो एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच टमाटर की  प्यूरी या पीसा हुआ  टमाटर मिला ले। इसमें चम्मच भरकर दही भी डाले चेहरे पर इस फेसपैक को लगा ले 15 मिनट बाद धोकर  हटा ले।  टेनिंग  हल्की करने के लिए हफ्ते में दो बार इस फेस  पर को लगाया जा सकता है। 

एजिंग  साइंस काम करने के लिए

उम्र बढ़ने लगती है तो त्वचा पर एजिंग  साइंस   नजर आने लगते हैं। लेकिन कई बार स्किन को सही तरीके से ध्यान न रखने पर भी झुर्रिया पड़ने लगती है। इसलिए हल्दी  को की सफेद हिस्से में मिले और इसमें हल्दी  डालकर फेस पैक तैयार करें। इसे फेस पैक को  चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो ले  एजिंग साइंस पर असर दिखेगा।