Movie prime

चेहरे को चमकाना है हिरे की तरह केवल दूध में मिला ले ये चीजे ,फिर देखे कैसे दमकता है आपका फेस

 

हर  कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और  बेदाग दिखे लेकिन आजकल की भाग दौड़ भरी लाइफ स्टाइल ,स्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण स्किन सुस्त  और बेजान हो जाती है । ऐसे में जरूरत है कि हम इसका ख्याल सही तरीके से रखे। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि जब त्यौहार का सीजन शुरू हो गया जन्माष्टमी ,करवा चौथ ,नवरात्रि , दीपावली एक के बाद एक त्यौहार आएंगे। ऐसे में हमें सभी खास दिनों पर खूबसूरत दिखना चाहते हैं। 

 हालाँकि आप मेकअप करके ऐसा कर सकते हैं। लेकिन आज के समय लोग नेचुरल चीजों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके अपनी खूबसूरत को और बढ़ाये  क्योंकि बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स आपकी मदद तो कर सकते हैं लेकिन उनमें से एकदो केमिकल्स होते हैं जो हर तरह की  skin के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं। हम आपको बताते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ घरेलू पैक्स के बारे में गहराई से जाने जो बिना किसी साइड इफेक्ट से आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने में मदद करते हैं यह सारे फेस पैक तैयार करना बहुत आसान है इससे भी ज्यादा इनको बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों को दूर जाने की जरूरत नहीं है। 

 छाछ का फेस पैक 

छाछ में अद्भुत एक्सफोलिएटिंग  गुण होते हैं और इस फेस मास्क का हर रोज इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और शाइनी हो सकती है। इस पैक  को बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में आधा कप छाछ  लें। इसे दही के साथ मिलाकर  अपने चेहरे पर एक  घंटे तक लगा रहने दे। 1 घंटे बाद अपने चेहरे को धो लें। 

शहद -केला - कच्चा दूध फेस पैक 

केला जिसमें उच्च मात्रा में पोटेशियम विटामिन सी और शहद होता है। यह सभी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं।  दूध डेड स्किन सेल्स को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है।  केले केफेस पैक का उपयोग हर तरह की स्किन के लिए किया जा सकता है। फेस पैक बनाने के लिए एक केला । कच्चा दूध और शहद मिलाएं। इस पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बुँदे मिला है। उसे चेहरे और गर्दन पर लगे ऐसे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे और फिर नॉर्मल पानी से धो ले।