बालो को तेजी से बढ़ाने का ये नुश्खा हो रहा है सोशल मिडिया में वायरल ,आप भी देख लीजिये

बालों से जुड़ी जितनी दिक्क़ते होती हैं उतने ही घरेलू नुस्खे भी आमतौर पर आजमाए जाने पर इन नुस्खों का अच्छा असर भी देखने को मिलता है। हम यहां जिस नुश्खे की बात की जा रही है उसे यूट्यूबपर टिप्स थिएटर्स पेज शेयर किया गया है। वीडियो में बालों के लिए इसका माल के नुस्खे का बनाने का भी तरीका बताया गया है। इससे आपके बाल झड़ना रुक जाएंगे और बाल सिल्की बनते हैं और बाल जल्दी सफेद भी नहीं होंगे।
इस पानी को छान लें और उसे ठंडा करें
वीडियो में बताया गया कि पहले एक गिलास में पानी में चाय की पत्ती डालकर उबालें। आपके घर में जो भी चाय पत्ती है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय का पत्ती का पानी बना कर तैयार हो जाए तो आज बंद कर दें। इस पानी को छान लें और उसे ठंडा करें। चाय पत्ती के पानी में एक से दो चम्मच नारियल का तेल डाल दे। इस पानी की बालों की जड़ों में लगाया जा सकता है। इसे स्प्रे बोतल में डालकर बालो पर लगा सकते हैं। रुई की मदद से लगा सकते हैं फिर किसी ड्रॉपर की मदद से भी डाल सकते हैं। इस पानी का बालों को एक नहीं बल्कि अनेक फायदे देता है। इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है।
चाय पत्ती लगाने का दूसरा तरीका है भी है यह दूसरा तरीका है प्याज के साथ चाय पत्ती पानी को इस्तेमाल करना। प्याज के रस में सल्फर मौजूद होता है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। प्याज का रस बालों की सफेदी दूर करता है और फिर नए बाल उगाने में मददगार है। प्याज को घिसकर या इसे निचोड़कर या चाय छन्नी की मदद से छान लें। इस रस को अलग कर लें। इस रस को सीधा बालों में लगाया जा सकता है। प्याज के रस में एक चम्मच नारियल के तेल डाले और बराबर मात्रा में चाय पत्ती का रस मिला दे। यह दोनों ही चीजें बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।