Movie prime

केवल 3 सेकंड में बता देगा ये शख्स की तरबूज मीठा है या नहीं ,कर रहा है रोज हजारो की कमाई

 

गर्मी का मौसम और तरबूज ना खाएं तो मजा ही नहीं आता। तरबूज गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है इसे देखते ही लोगों के मन पानी आता है। गर्मियों में इसकी काफी डिमांड होती है। तरबूज को खाने की काफी फायदे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकप्रिय फल गर्मी में क्या मौसम है। भारत में जितना बुक फुल है उतना ही चीन में भी है। 

अच्छी गुणवत्ता और मीठे तरबूज की पहचान करना मुश्किल होता है

लेकिन एक दिक्कत है कि अक्सर लोगों को अच्छी गुणवत्ता और मीठे तरबूज की पहचान करना मुश्किल होता है। इसी पहचान से जुड़े टिप्स एंड ट्रिक्स हम आपको पहले भी बता चुके हैं लेकिन इस बार बता रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो अच्छे-अच्छे तरबूज की पहचान करके पॉपुलर हो रहा है। मध्य चीन के हेनान प्रांत की काउंटी को चीन में 'तरबूजों का गृहनगर' भी कहा जाता है।  वहां के रहने वाले सन होंगकाई यह तरबूज निरीक्षक है जो बाजारों में बेचे जाने वाले प्रत्येक तरबूज की नब्ज को महसूस कर सकते हैं। वह भी कुछ ही सेकंड में वह केवल तरबूज को छूकर ही बता सकते हैं कि तरबूज मीठा  है या नहीं। 

उपज को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आसानी से भेज सकते हैं

40 वर्षीय इंस्पेक्टर सन होंगकाई  का कहना है कि वह एक दिन में कम से कम 100,000 कैटीज़ (जैसे भारत में किलोग्राम होता है वैसे ही चीन में कैटीज होता है) तरबूज का परीक्षण करते है। जब उन्हें इतना अनुभव हो चुका है कि मात्र 3 सेकंड में तरबूज के बारे में पूरी बात बता देते है। तरबूज अच्छा है या बेकार। यह बताने के लिए उन्हें दिन में लगभग दो हजार मिलते हैं। यह प्रतिमा लगभग ₹40000  रुपए है। अब किसान अपनी उपज को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आसानी से भेज सकते हैं और तरबूज निरीक्षक उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए प्रत्येक तरबूज की गुणवत्ता को सुनिश्चित कर सकते है।