बालो की हर परेशानी का इलाज है ये एक पत्ता ,ऐसे करे इस्तेमाल

आजकल हर किसी को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण खराब लाइफस्टाइल की आदतों के कारण हो सकता है। बालों के झड़ने ,सफेद होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए कई विचार उपलब्ध है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जड़ी बूटी के इस्तेमाल से आप बालों से जुड़ी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस खास जड़ी बूटी के कई स्वास्थ्य लाभ भी है आप अपने बालो में करी पत्ते का इस्तेमाल करते होंगे हां आज हम आपको बताते हैं करि पत्ता या कड़ी पत्ता वाली जड़ी बूटी है जो आपकी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। दुनिया भर के लोग इसे बालों के लिए इस्तेमाल करते हैं आज हम आपके बालों के लिए करी पत्ते के फायदे बताते हैं।
करी पत्ते बालों का झड़ना कम करने में मदद करते हैं
करी पत्ते बालों का झड़ना कम करने में मदद करते हैं। सफेद बालों को रोकने और बालों की ग्रोथ में सुधार करते हैं। यह माइग्रेन के सिर दर्द से राहत दिलाने में भी मदद करते हैं। ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। वजन घटाने को बढ़ावा देता है और हारमोंस को भी बैलेंस रखना है।
करी पत्ता को स्कैल्प को नमी देकर और डेड स्केल्प की रोम को हटाकर तेजी से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है । वह बालों को जरूरी पोषक तत्व मिनरल और विटामिन प्रदान करके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। जब करी पत्ते का उपयोग आंवला और मेथी के साथ किया जाता है तो यह बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
उपयोग करने का तरीका
सुबह पानी पीने के बाद कुछ करी पत्ते चबाये और कम से कम आधे घंटे के लिए कोई भोजन न करें। आप या तो कुछ पत्तियों को चबा सकते हैं और फिर थोड़ा पानी पी सकते हैं। या बस पत्तियों को एक कप पानी में पांच सात मिनट के लिए उबालेछान ले और गुनगुनी होने पर पीले।
वहीं दूसरा तरीका है अपने मिक्सर ग्राइंडर में ताजा करी पत्तियां ,एक आंवले गुद्दा और आधा कप मेथी की पत्तियां डालें। पेस्ट जैसा बनाने के लिए सामग्री को पीस लें। जरूरत के अनुसार पानी डालें हेयर बूस्टर पेस्ट को अपने स्केल पर लगाए। 30 मिनट के बाद पेस्ट को कमरे के तापमान पर पानी धो ले।
करी पत्ते के स्वास्थ्य लाभ
सांसों की दुर्गंध :ताजी करी पत्तियों को 5 मिनट तक चबाये। फिर पानी से मुंह धो ले।
दस्त :करी पत्ते का पेस्ट छाछ में मिलाकर पी लें।
मुंह के छाले :करी पत्ते के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर मुंह के छालों पर लगाए 2-3 दिन की दवा से स्टामाटाइटिस से राहत मिल सकती है।