Movie prime

64 हजार करोड़ की कम्पनी का मालिक है ये शख्स ,लेकिन पहले 150 बार रिजेक्ट हुआ था उसका आईडिया

 

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है ,सिर्फ एक कहावत नहीं है बल्कि लाखों का प्रेरणा देने वाले विचार ऊर्जावर्धन शब्द है।  ऐसी ही प्रेरणा से हर्ष जैन ने कभी हार नहीं मानने का जज्बा पैदा किया और बार-बार रिजेक्ट किया जाने पर भी अपने आइडिया पर टिके  रहे।   आखिरकार  उनका भरोसा और लगन संघर्ष से निकलकर सफलता की ओर बढ़ा और हर्ष ने खेल-खेल में ही 64000 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन बेटिंग एप  dream11 की। आज इस एप  के जरिए देश का बच्चा-बच्चा जानता है। इस ऐप पर फेंटेसी क्रिकेट ,हॉकी ,फुटबॉल सहित तमाम खेल को लेकर सट्टेबाजी की जाती है। लेकिन आज इस  सफलता की वह इस मुकाम  पर बैठी  कंपनी कभी पाई -पाई  मोहताज हुआ थी  और इसे बनाने वाले हर्ष और भावित सेठ की आईडिया को एक बार दो बार नहीं बल्कि 150 बार सिरे से खारिज कर दिया गया था। 

हर्ष और भावित  ने dream11 के लिए आइडिया पर काम करना शुरू किया।

बात साल 2008 की जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी। हर्ष और भावित  ने dream11 के लिए आइडिया पर काम करना शुरू किया। हर्ष कंपनी में डिजाइन टेक प्रोडक्ट और मार्केटिंग का काम देख रहे थे तोभवित  ऑपरेशन का काम संभाल रहे थे।  कंपनी बनने के बाद शुरुआत में फंडिंग की काफी दिक्कत रही थी। हर्ष ने खुद कहा था कि साल 2012 के बाद उन्होंने अपनी कंपनी को फंड  दिलाने के लिए 2 साल में करीब 150 वेंचर्स के कैपिटलिस्‍ट में संपर्क किया। सभी ने उनकी आइडिया को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिए।  dream11 बनाने के बाद करीब 6 साल बाद यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी साल 2014 में प्लेटफार्म पर यूजर्स की संख्या 10 लाख पहुंच गई तो 2018 आते-आते साढ़े चार करोड़ यूजर बन गया। 

वर्तमान में यह संख्या 20 करोड़ के आसपास है

अगले 1 साल में ही प्लेटफार्म पर 2 गुना यूजर हो गए और वर्तमान में यह संख्या 20 करोड़ के आसपास है। साल 2019 में कंपनी को यूनिकॉर्न का दर्जा मिला जिसका मतलब है कि कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। dream11 के प्लेटफार्म पर यूजर की संख्या बढ़ाने की साथ  कंपनियों को कई और सफलताएं मिलती चली गई। 2020 को आईपीएल की स्पॉन्सरशिप राइट मिल गई और वर्तमान में तो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी की स्पॉन्सरशिप भी dream11 के पास ही है । आज कंपनी की मार्केट वैल्यू 64000 करोड रुपए की जा रही है। हर्ष ने साल 2021 में मुंबई में 72 करोड़ का मकान भी खरीदा है। मुंबई में  जन्मे हर्ष ने  लंदन में हाई स्कूल की पढ़ाई करने के बाद पेंसिलवेनिया   यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। इसके बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें  dream11 बनाने का आइडिया आया था जिसके बाद रास्ता ही बदल गया।