कलोंजी का ये हेयर मास्क आपके बालो को बनाएगा नेचुरली काला ,यहां जाने लगाने का तरीका

बालों का असमय सफेद होना है ऐसी दिक्कत है जिसे बहुत से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। बालों के सफेद होने के कारण जैसे जैनेटिक से लेकर केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल तक जब बाल सफेद हो जाते हैं तो जाहिर सी बात है इन्हें काले करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाए जाते हैं। घरेलू नुस्खे की बात करें तो रसोई में ही कई चीजें हैं जो बालों को काला बनाती है।
सफेद बालों के लिए कमाल की हेयर डाई बनाई जा सकती है
कलौंजी भी रसोई का एक ऐसा ही मसाला है इससे सफेद बालों के लिए कमाल की हेयर डाई बनाई जा सकती है। हम आपको बताते हैं कि आप कलोंजी से हेयर डाई कैसे बना सकते हैं। कलौंजी से हेयर डाई बनाने के लिए पहले पहले एक कड़ाही को आंच पर चढ़ाएं। इस कढ़ाई में कलौंजी के बीज डाले इस बीच को भुनने के बाद में घी डालकर हल्का हल्का चलाते रहें। जब जाए तो उसमें मेहंदी ,कॉफी पाउडर ,नीम का पाउडर डालकर आधा गिलास पानी मिलाएं। जरूरत हो तो थोड़ा पानी और डाल दे।इस मिश्रण को तकरीबन 10 से 12 मिनट पकाने के बाद आंच बंद करते ठंडा होने के लिए रख दें।
अभी इस हेयर डाई को बालों पर लगाया जा सकता है। कलौंजी की इस डाई को बालों पर लगाने से पहले सबसे पहले बालों को छोड़कर मांग निकाले ,ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर सिरों तक हेयर पैक लगाएं। इसके बाद पौने 1 घंटे तक बालों पर हेयर डाई को लगा कर रखें और फिर बालों को धो लें। आप को सफेद बालों पर कालापन नजर आने लगेगा। महीने में एक या दो बार इस डाई को लगाया जा सकता है। यह मास्क बालों पर कई तरह से असर दिखाता है।समय से पहले सफेद हो रहे बालों को अंदरूनी रूप से काला करने के लिए नारियल के तेल में करी पत्ते और मेथी के दाने पकाकर भी लगाया जा सकता है. इस तेल का हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल बालों पर अच्छा असर दिखा सकता है।