ये हैं दुनिया की सबसे नशीली शराब ,जिसका एक घूंट ही कर देगा आपको नशे में टल्ली

शराब पीने वालों की तादाद पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा है हालांकि जैसे -जैसे लोग इसके आदी होते जाते हैं उन्हें और अधिक नशीली शराब का सेवन करना होता है आज हम आपको कुछ ऐसे सर नशीली शराब के बारे में बताते हैं जिनका अगर आपने एक घूंट भी पी लिया तो पूरे दिन आप का नशा नहीं उतरेगा हालांकि ये ड्रिंक सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है इसलिए उनसे दूरी बना कर रखें। भारत में भी कई ऐसे ड्रिंक्स है जो 50 फ़ीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले हैं।
बकार्डी 151
यह हाई एल्कोहोलिक रम है जो बरमूडा में स्थित बकार्डी लिमिटेड ऑफ हैमिल्टन में बनाई जाती है। यह रम स्टेनलेस स्टील फायर अरेस्टर के साथ आती है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर कॉकटेल जैसी क्यूबा लिब्रे और Daiquiris बनाने के लिए किया जाता है। हालाँकि इस ड्रिंक को नीट पिने की कोशिश कभी ना करें ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। '
सनसेट रम
यह दुनिया की सबसे ज्यादा पावरफुल रम है। सनसेट रम को 2016 में वर्ल्ड की बेस्ट ओवरप्रूफ रम का खिताब वर्ल्ड रम की तरफ से दिया गया था। इस बोतल का लेबर पर भी लिखा है कि आप इसे मिक्सर के साथ ही पीये दरअसल, इसे ज़्यादा पीने से ये आपके गले में जलन पैदा कर सकती है। अगर गलती से भी आपने इसे नीट पी लिया तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं ।
पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ
यह स्कॉटलैंड की वोदका का है यह ड्रिंक मिल्क थिसल और एल्डरफ्लॉवर से बनी होती है जो लीवर के लिए अच्छी होती है हालांकि ड्रिंक आपको कुछ ही सेकंड में एकदम हाई कर देती है यह ड्रिंक एक कंसंट्रेट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है। आप भूलकर भी इसे ज्यादा नहीं पिए नहीं तो आपको सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है।
गुड ऑल सेलर वोडका
ये वोड्का स्वीडन में काफी लोकप्रिय है। यह काफी पी जाती है हालांकि पूरी दुनिया में ड्रिंक ज्यादा लोकप्रिय नहीं है इस ड्रिंक `के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसे ऑर्गेनिक ट्रेन ₹100 टन तालाब के साफ पानी से बनाया जाता है साथ ही इसमें मॉडर्न डिस्टलरी टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशनल स्किल से मिलाया जाता है यह कॉकटेल्स बनाने के लिए कम मात्रा में यूज की जा सकती है