ये है दुनिया की सबसे नशीली शराब जिसका चला गया इस एक भी नीट घूंट जल जायेगा गला

शराब पीने वाले लोगों की तादाद पूरी दुनिया में बढ़ती ही जा रहे है हालाँकि लोग जैसे जैसे इसके आदि होते जाते हैं उन्हें और ज्यादा नशीली शराब चाहिए होती है। आज हम आपको दुनिया की सबसे नशीली शराब के बारे में बताएंगे जिनका एक बूंद भी अगर आपने ले लिया तो पूरे दिन तक टली रहेंगे। हालांकि ड्रिंक्स आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है।
गुड ऑल सेलर वोडका
ये वोडका स्वीडन में काफी फेमस है इसे यहां काफी पिया जाता है। हालांकि ये पूरी दुनिया में नहीं है इनके बारे में सबसे खास बात यह है इसे से आर्गेनिक ग्रेन्स और Vattern तालाब के साफ पानी से बनाया जाता है। इसके साथ ही मॉडर्न डिस्टिलरी टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशनल स्किल्स मिलाया जाता है ये कॉकटेल्स बनाने में कम मात्रा में यूज की जाती है।
सनसेट रम
यह दुनिया की सबसे ज्यादा पावरफुल रम है। ससनसेट रम को 2016 में वर्ल्ड की बेस्ट ओवरप्रूफ रम का खिताब वर्ल्ड रम अवार्ड्स की तरफ से दिया गया था। इस बोतल का लेबल पर भी लिखा होता है कि इसे मिक्सर के साथ ही पीये। दरअसल इसे ज्यादा पीने से आपके गले में जलन हो सकती है अगर आपने गलती से इसे नीट पिलिया तो आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
बकार्डी 151
बकार्डी 151 हाई एल्कोहोलिक रम है जो बरमूडा में स्थित बकार्डी लिमिटेड ऑफ हैमिल्टन में बनाई जाती है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर कॉकटेल जैसे क्यूबा लिब्रे और Daiquiris बनाने के लिए किया जाता है। यह रस्टेनलेस स्टील फायर अरेस्टर के साथ आती है इसे खाली पीने की बिल्कुल कोशिश ना करे।