भरी गर्मी में राजस्थान का स्विट्जरलैंड है ये हिल स्टेशन ,अंग्रेजो की भी थी सबसे पसंदीदा जगह

राजस्थान की खूबसूरती किसी से भी छुपी नहीं है। यहां की संस्कृति रहन-सहन और पारंपरिक दर और लोगों को मन मोह लेती है जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान में कितनी भीषण गर्मी पड़ती है ऐसे लोग यहां गर्मी के दिनों में घूमना कम पसंद करते हैं। लेकिन एक जगह जहां लोग सड़ी गर्मी में भी जाना पसंद करते हैं हम बात कर रहे हैं राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू की। जहां लोगों की अक्सरभीड़ देखने को मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिपोर्ट के अनुसार सिरोही के महाराजा ने एक जमाने में माउंट आबू को राजपूताना मुख्यालय के लिए अंग्रेजों को पट्टे पर दे दिया था। ब्रिटिश शासन में यह जगह गर्मी से बचने के लिए अंग्रेजों का पसंदीदा प्लेस हुआ करती थी। आज आपको इस पहाड़ी की जगह के बारे में कुछ बाते बताते हैं ।
अचलगढ़ किला
माउंट आबू में अचलगढ़ किला हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। किले की खूबसूरती ऐसी है कि उससे पूरे हिल स्टेशन में एक रौनक से आ जाती है। यह किला मेवाड़ राणा कुंभा ने बनाया था बता दें कि यह किला पहाड़ी पर मौजूद है। यहां से आप जगह-जगह का कोना देख सकते हैं। किले पर अचलेश्वर महादेव मंदिर है जो भक्तों के बीच खास जगह बनाए हुए भगवान भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में उनके पैरों के निशान जिसे देखने के लिए लोग यहां जमावड़ा रहता है।
माउंट आबू का टॉड रॉक
माउंट आबू में ऐसी कई अनोखी चीजें देखना मिली जिससे टॉड रॉक खास है यह एक विशाल पत्थर है इसी को तो कहते हैं आप जब भी पत्थर को देखेंगे तो इसकी आकृति आपको मेंढक जैसी लगेगी ऐसा लगेगा जैसे मेंढक नदी में कूदने को तैयार है। इस चीज को देखने के बाद प्रकृति को थैंक यू कहना नहीं भूलेंगे। क्योंकि यह एक नन रॉक भी है।
नक्की झील
कहते इस झील को देवताओं ने अपने नाखूनों से खोदा था। सुनने में चाहे अजीब लगे ये ही सच है , नक्की झील का पानी सर्दियों में जम जाता है देखने में आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई चादर बिछी हो। पहाड़ी पर मौजूद झील खूबसूरती का एक अनोखा नमूना है ऐसी अनोखी जगह को शाम के समय जरूर देखने आये।