Movie prime

रेलवे के ये रुट काफी खूबसूरत और खौफनाक ,देखकर यात्री भर जाते है एक्साइटमेंट में

 

रेलवे के  सफर के दौरान जब भी ट्रेन किसी पुल के ऊपर से गुजरती है तो नीचे नदी है अभी दिखा देते कुछ पसंद है कुछ पैसेंजर नजारा  देखकर डरने लगते  है। हालांकि भारत में ऐसे हजारों रेलवे ब्रिज है जिनके ऊपर से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती है। लेकिन क्या आप देश क्यों रेलवे रूट के बारे में जानते जो सिर्फ खतरनाक ही नहीं बल्कि खूबसूरत भी है। भारत में कुछ ऐसे रेलवे रूट है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन रूट में  सफर करना बेहद खतरनाक भी लगता है। क्योंकि इस रुट  पर बने पुल ,जंगल ,समुंदर और पहाड़ों के बीच से निकलते हैं। कई यात्रियों के लिए इस रूट पर एक पल निकालना भी भारी पड़ता है तो कुछ यात्रियों के लिए अनुभव बेहद रोमांचित करने वाला होता है। 

‘ब्लू सी राइड’ पर डर के साथ मजा

भारत की सबसे खूबसूरत और खतरनाक रेलवे स्टेशन की लिस्ट में पहला नाम 'पंबन ब्रिज 'का आता है ये  रेलवे रूट समुंदर के पर बना हुआ है। इसे' ब्लू सी राइड '  भी कहा जाता है।  100 वर्षों से ज्यादा पुराना यह ब्रिज 2 पॉइंट 2 किलोमीटर लंबा है। तमिलनाडु के रामेश्वर की स्थिति इस पुल पर ट्रेन प्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर जाने वाले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को लेकर जाती है। 

 पहाड़ों पर चढ़ती उतरती रेल 

नीलगिरी माउंटेन रेलवे रूट भी भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट में शामिल है। यह रेलवे यूनेस्को की हेरिटेज साइट में शुमार है। सबसे खास बात यह है कि यहां ट्रेन में सबसे कम स्पीड से चलती है। क्योंकि यहां रेल पहाड़ों के बीच चढ़ाई करती है।  नीलगिरी माउंटेन रेलवे तेज ढलान पर चढ़ाई करते हुए ऊपर जाती है। क्योंकि यह रेलवे एशिया का सबसे तेज चलाने वाला माउंटेन रेलवे इस रेलवे रूट पर पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान डर भी लगता है और मजा भी आता है। 

हमेशा याद रहेगा माउंटेन रेलवे का सफर

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित ‘माथेरान हिल स्टेशन’ भी देश के सबसे खास व खूबसूरत रेलवे स्टेशंस में से एक है. इस हिल स्टेशन पर मिनी ट्रेन का सफर बेहद यादगार साबित होता है. यहां माथेरान और अमन लॉज के बीच रेल का परिचालन होता है. यह हिल स्टेशन दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण गाड़ियां ले जाने पर पाबंदी है.