AC को लेकर ये गलतियां पड़ सकती है आप पर भारी ,गैस लीक होकर कर सकती है आपके हजारो रूपये बर्बाद

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। एयर कंडीशन भी घर चालू हो चुके हैं 1 घंटे इसको मेंटेन करना भी काफी जरूरी होता है यदि अच्छे से मेंटेन नहीं किया जाता है तो हो सकता है कि गर्मियों के बीच में ही आपका AC जवाब दे जाए और आपको इसे ठीक कराने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़े जबकि इससे बचा जा सकता है इसलिए जरूरी है कि आप अपने एयर कंडीशन की ठीक से मेंटेन करें और समय पर सर्विस करवाते रहें। ऐसा ना करने पर आमतौर पर ऐसी सी गैस लीक की समस्या हो सकती है जिससे एसी की कूलिंग प्रभावित होती है। बता दें कि एसी में गैस लीक होना एक आम बात है इसके लिए कई बार वेल्डिंग तक की जरूरत पड़ जाती है अगर आप विंडो एसी का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत ज्यादा होता है ऐसी की गैस लीक होने के कई कारण हो सकते हैं हम आपको ऐसी गैस लीकेज के कारण बताते हैं।
कार्बन का जमना
AC का सबसे अहम् कारन है इसमें कार्बन का जम जाना। एक बार कंडीशनर पानी में जंग लगेगी तो उनका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाएगा और गैस लीक की समस्या भी बढ़ जाएगी। यह ज्यादा दिनों तक ऐसी की सर्विसिंग ना होने। AC मेंटेनेंस पर ध्यान न देने के कारण भी हो सकता है। इतना ही नहीं कई बार तो कंडेनसर पाइप में छेद हो जाता है जिससे गैस लीक होने लगती है।
समय पर सर्विसिंग ना करवाना
गर्मी आते ही लोग इसी की सर्विसिंग करवाए बिना उसे चलाना शुरु कर देते हैं। अगर आप किसी को बिना सर्विस के यूज करेंगे तो यह सीजन के बीच में ही खराब हो सकता है। इसी की सर्विसिंग के दौरान इसकी सफाई भी हो जाती है और साथ ही साथ अगर एसी के कंडेंसर में कोई लीकेज होता है तो वो भी ठीक हो जाता है।
एसी यूनिट का ध्यान रखे
आपने देखा होगा कि गई कई बार AC का यह नहीं लगा होता है ऐसा हो सकता है कि आपके घर में भी होऐसे में डॉग्स यूरिन एसी पाइप्स को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है कुत्तों की यूरिन बहुत एसिडिक होती है जिससे कोरोजन जल्दी होता है और पाइप्स में कार्बन जमा हो जाता है।
AC की सफाई ना करना
AC एयर फिल्टर हर सालबदलना या सब करना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बार-बार AC पर प्रेशर बढ़ेगा और गैस लीक पाइप में छेद जैसी समस्याएं होंगी।