बालों को नेचुरली तरीके से काला बना देगी रसोई की ये चीजे

उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों की रंगत फीकी पड़ने लगती है लेकिन आजकल बहुत कारणों की वजह से जो छोटी उम्र में ही बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं उम्र चाहे जो भी हो। अगर आप भी सफेद वालों से परेशान हैं तो आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करेंगे ,उनको इस्तेमाल करने के बाद ही बालों की रंगत गहरी होती दिखने लगेगी। यहां जाने नुस्खों के बारे में।
मेथी दाना
सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने के लिए मेथी दाना आपके बड़े काम का है। इन पिले दाने से बाल काले ही हो जाएंगे साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी दूर हो जाएगी। जरूरत के अनुसार मेथी के दाने को रात भर पानी में भीगा दे इन दोनों को अगली सुबह पिसे और हेयर मास्क की तरह लगाए। दो-तीन घंटे बाद बाल धोले कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद बाल सफेद प्राकृतिक रूप से काले होने लग जाएंगे।
काली चाय
सफेद बालों को काला करने के लिए काली चाय भी फायदेमंद होती है काली चाय का 2 रन बनाकर बालों में लगाएं इसके लिए काली चाय को जरूरत के अनुसार पानी डालकर पका लें जब पानी का रंग गहरा काला हो जाए तो इसे ठंडा होने दें। इसके बाद इस पानी को सिर की जड़ों से लेकर सिर तक लगाएं और तकरीबन 2 घंटे बाद सीधे बालों का रंग गहरा नजर आएगा। काली चाय को पीसकर हेयरमास्क बनाकर भी लगाया जा सकता है। इसके लिए नींबू का रस निचोड़ आधे घंटे बाद इस हेयर मास्क को हटाले।
हर्बल हेयर मास्क
घर पर नेचुरल तरीके से बालों की सफेदी को दूर करने के लिए हेयर मास्क को बना कर लेंगे। इसके लिए कटोरी में एक चम्मच आंवले का पाउडर ,दो चम्मच काली चाय ,एक चम्मच कॉफी ,आधा चम्मच कत्था ,एक चम्मच इंडिगो एक चम्मच ब्राही पाउडर और एक चम्मच त्रिफला का पाउडर ले पानी के साथ इस पेस्ट को आंच पर पकाएं और पेस्ट बना लें आधा घंटा इस पेस्ट को लगा रखने के बाद धोले बाल काले नजर आने लगेंगे।