Movie prime

गंदे से गंदा एक्जॉस्ट फैन भी होजायेगा साफ़ इन घरेलू नुस्खों से

 

इस बात को तो आप ही मानते होंगे की सफाई करना एक थका देने वाला प्रोसेस होता है। जहां कुछ लोगों को स्ट्रेस दूर करने वाला लगता है। वहीं कुछ लोगों को यह काम हस्तकला लगता और जब बात रसोई के चिकने एग्जॉस्ट फैन जैसी किसी चीज को साफ करने की हो तो यह और भी ज्यादा कठिन हो सकता है। रसोई में एग्जॉस्ट फैन होना जरूरी है क्योंकि यह खाना बनाते समय हवा से धूल और खाने की झार हटाने में मदद करते है। हालाँकि  इसके अंदर बहुत ही ज्यादा गंदगी जमा हो सकती है जिसका सीधा असर इसके काम करने की क्षमता पर पड़ता है। हालाँकि आप इसे साफ करने के लिए बाहर से भी सफाई करने वाले को बुला सकते हैं लेकिन हमेशा ऐसा करना पॉसिबल नहीं होता है इसकी वजह ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप खुद साफ कर सकते हैं वह भी उन चीजों से आप आसानी से रसोई में पा सकते हैं। 

 किचनके एक्जॉस्ट  फैन को साफ करने के टिप्स 

बेकिंग सोडा

इफेक्टिव सफाई एजेंट जो आप की  रसोई में आसानी से मिल जाएगा वह बेकिंग सोडा है। यह जिद्दी दागों को बेहद आसानी से हटाने में मदद करता है अच्छी बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल अपने एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। बस एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर गाढ़ा  पेस्ट तैयार कर ले। पंखे से सारी सुखी धूल पहुंच ली और गीले कपड़े से साफ कर ले। एक बार हो जाने पर तैयार बेकिंग सोडा पेस्ट को पंखड़ी  और उसके ब्लड पर लगाए कपड़े से साफ करने से पहले कुछ देर के लिए थोड़ा छोड़ दें। 

 गर्म पानी और साबुन 

अपने एग्जॉस्ट फैन से चिकने दागों को छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका गर्म पानी और साबुन के  मिश्रण का उपयोग करना होता है। इसके लिए आप अपने बर्तन घुले   साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।  गर्म पानी जमा ग्रीस को तोड़ने में मदद करता है जबकि साबुन सफाई को तेज करता है। एक बड़ा कटोरा ले  इसमें एक कप पानी और साबुन की कुछ बूंदें डाल ले  अब एक  रसोई  कपड़ा ले और उसे  घोल में डुबोये   इसमें एग्जॉस्ट फैन पर इस तरह से लगाए। यह सभी तरफ सही से  लगा दीजिये।  एक बार हो जाने पर सब कुछ एक साथ गीले कपड़े से पोंछ ले। 

नींबू का रस

नींबू का रस और एक और फेमस सफाई  एजेंट है एक कप  गर्म पानी में थोड़ा सा नींबू का रस   निचोड़  ले। आपको सफाई के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना होगा जैसा की डिश वॉशिंग के लिए ऊपर बताया गया। क्योंकि नींबू का रस एसिडिक होता है। इसलिए यह घोल  एग्जॉस्ट फैन से जिद्दी  दाग  हटाने में काफी प्रभावित होता है। इसके तरीका नींबू के छिलकों को सीधे पंखे के ब्लड और उसके बाकी हिस्सों पर भी रगड़ सकते हैं। थोड़ी देर बाद इसे साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करे।