Movie prime

गर्दन और कोहली के कालेपन को दूर करने के लिए ये घरेलू नुश्खे है बड़े काम के

 

ज्यादातर  लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फेशियल ,स्क्रबिंग  और मसाज जैसे कई उपाय करते हैं। लेकिन जब गर्दन और कोहनी की  बात आती है। समझ नहीं आता कि क्या करना है। इस वजह से हमारी गर्दन का कालापन और डार्क ऑन हमें बहुत बार शर्मिंदा महसूस कराती है इसकी इनके इस प्रकार के कालेपन को हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है। हालांकि कुछ और हार्मोनल कंडीशन के कारण के कारण भी गर्दन के आसपास की स्किन डार्क हो सकती है आसपास भी स्किन डार्क होती है अगर पिगमेंटेशन  हार्मोनल कारणों से नहीं है और यह धूप के संपर्क में आने और हाइजीन की कमी की वजह से है, तो आप अपनी गर्दन पर काले रंग की त्वचा  को हल्का करने के लिए घरेलू उपचार आजमा सकते हैं। कई लोग  कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलू उपाय के साथ गर्दन के कालेपन को हटाने की भी उपाय तलाशते हैं। 

  एलोवेरा जेल 

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एलोवेरा स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद कर सकता है। यह स्किन  को हाइड्रेट और पोषित भी कर सकता है। उसका इस्तेमाल करने के लिए एक ताजा एलोवेरा का पत्ता ले और पत्ते से जेल निकालें  में या फिर मार्केट से एलोवेरा जेल खरीद कर लाए और सीधे अपनी गर्दन पर धीरे-धीरे से मालिश करें 20 मिनट तक लगा रहने और ठंडे पानी से धोले।   ये उपाय रोजाना करे। 

 सेब का सिरका 

सेब  सिरका  स्किन  के पीएच लेवल को बैलेंस करता है ।मैलिक एसिड और डेड स्किन सेल्स को हटाने में काफी फायदेमंद माना जाता है।  यह स्क्रीन के नेचुरल ग्लो भी देता है। दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और 4 बड़े चम्मच पानी ले और उसे अच्छी तरह से मिलाएं। एक कॉटन बॉल ले   इसे घोल  में डूबा ले  और इसे अपनी गर्दन के चारों ओर लगाएं।  इसे  10 मिनट तक लगा रहने दें और पानी से धो लें। 

 बेकिंग सोडा 

अगर आप  डेड स्किन सेल्स छुटकारा पाना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा अद्भुत काम करता है। बेकिंग सोडा गंदगी को दूर करके आपकी त्वचा को भीतर से पोषण देने में मददगार साबित है। एक चिकना  पेस्ट बनाने के लिए पानी के साथ दो से तीन बडे चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है इसे प्रभावी जगह पर लगाना और कुछ मिनट के लिए छोड़ना है एक बार सूख जाए तो हाथ से रगड़कर उतार ले और  साफ पानी से धो लें।