महंगे कपड़ो पर दाग लगने पर नहीं है अब घबराने की जरूरत ,बस इन तरिके को देखे एक बार अपनाकर

महंगे कपड़े पर दाग छूट जाए तभी अच्छे हैं वरना अफ़सोस के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा कि लोग इसी दाग के डर से हल्के रंग के कपड़े खरीदने और पहनने से भी बचते हैं। आज हम आपको बताते हैं दाग छुड़ाने की ऐसी ट्रिक्स इसके बाद आपने दाग लगे कपड़ों को पहन लेंगे और हल्के रंग के कपड़े खरीदेंगे भी ।
दाग छुड़ाने के लिए पहले कपड़े का मेटेरियल देखना बहुत जरूरी
कपड़ों पर लगे दाग छुड़ाने के लिए पहले कपड़े का मेटेरियल देखना बहुत जरूरी। हर कपड़े का रंग, पैटर्न और टेक्सचर अलग होता है। उस हिसाब से ही उसे धोना चाहिए। यदि कपड़ा सॉफ्ट जालीदार है उन्हीं है तो उसे रगड़ना नहीं चाहिए कपड़ों पर लगे दाग को मिटाने की कुछ यूजफुल टिप्स के बारे में बताते हैं।
जब आपके घर पर होते हैं तो कई बार गलतियां या अनजाने कपड़े पर दाग लग जाते हैं ऐसे काम करते समय ,खाना खाते समय या बनाते समय ,बेडशीट पर कुछ गिर गया बच्चे खेलते टाइम पर दाग लगा दिया इन्हें आप गुनगुने पानी और साबुन में आसानी से छुड़ा सकते हैं।
कपड़ों पर पान और गुटखे का दाग लग जाए
वही अगर कपड़ो पर कपड़ों पर पान और गुटखे का दाग लग जाए तो यह काफी मुश्किल होता है। इसके लिए हम आपके लिए इन दागो को छुड़ाने की ट्रिक के बारे में हम आपको बताते हैं।
दाग लगने पर कपड़े को खट्टे दही या छाछ में भिगोकर रख दें। 10 से 15 मिनट बाद दाग लगी जगह को रगड़ दे। अब साफ पानी में डिटर्जेंट डाल कर ढोले अगर पहली बार में दाग ना निकले तो फिर से इस प्रोसेस को दोहराएं। दाग साफ हो जाएगा।
हल्दी का दाग छुड़ाने के लिए क्या करें
हल्दी का दाग छुड़ाने का आसान तरीका है कि दाग लगे कपड़ों पर 5 मिनट तक पानी में भिगो दें। उसमें एक नींबू काटकर उसका रस निकाल नींबू रस को मिक्स करें कपड़े को पानी से निकाल ले। अब नींबू नमक के मिक्सचर को दाग पर डाले इसे हल्के हाथों से रगड़े साफ और पानी से धो ले। दाग आसानी से निकल जाएगा।
वहीं अगर आप के कपड़ो पर जिद्दी दाग जैसे आम जामुन या अनार के दाग लग गए हैं तो ऐसी जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड से साफ कर सकते हैं। इसे पानी में घोलकर यूज कर सकते हैं इससे ना सिर्फ कपड़ों का दाग गायब होगा बल्कि कपड़ों में चमक भी आएगी। सफेद कपड़ों को धोने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड यूज करना सबसे बेस्ट है।