घर में रहने वाली मकड़ी भी हो सकती है इतनी खतरनाक की काटने पर हो सकती है हालत खराब

आमतौर पर घरों में मकड़ियों पाई जाती है तो कभी-कभी यह काट भी लेती है। मकड़ियों के काटने के अधिकतर मामले गंभीर नहीं होते । हालाँकि मकड़ियों कुछ प्रजातियां जहरीली होती है जिनकी काटने पर स्थिति गंभीर हो सकती है और जान का खतरा हो सकता है । म आपको बताते हैं मकड़ी के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए। यह हम आपको बताते हैं कि किन स्थितियों में आपको मेडिकल हेल्प की जरूरत है।
अगर किसी खतरनाक प्रजाति जैसे ब्लैक विडो या ब्राउन क्लोज मकड़ी ने काटा हो। काटने वाली मकड़ी की प्रजाति को लेकर संदेश मकड़ी ने काटा। उसे तेज दर्द में काटे गए जगह पर घाव हो गया हो , पीड़ित को सांस लेने में परेशानी हो रही है ,काटे गए जगह पर सूजन बढ़ रही है ,
मकड़ी के काटने के बाद करें ये उपाय
काटी गई जगह को पानी से साफ कर लें। संक्रमण से बचाव के लिए दिन में तीन बार एंटीबायोटिक मलहम अप्लाई करें।
बर्फ को कपड़े में लपेटकर काटे गए जगह में 15 मिनट तक रखें । संभव हो तो काटी गई जगह को ऊपर उठाकर रखें।।
घाव में खुजली होने की स्थिति में डॉक्टर से पूछ कर दवा ले।
ब्लैक विडो स्पाइडर की पहचान उसके पेट पर बने रेड कलर की हावर ग्लास से की जा सकती है। उसके काटने के लिए से स्किन पर सूजन ,दर्द ,पेट में तेज दर्द ,मितली , उल्टी , पसीना और काम में जैसे लक्षण नजर आते हैं।
वही ब्राउन रिक्लुज स्पाइडर की पीठ पर बना हुआ वायलिन से उसकी पहचान है। इसकी मकड़ी को काटने से शुरू में हल्का दर्द होता है। फिर बुखार ,ठंड लगना शरीर में जैसे लक्षण सामने आते हैं । काटे गए स्थान पर बल और पर्पल रंग के रिंग बन जाते हैं।