25 करोड़ की लॉटरी का टिकट शख्स भूल आया शराब की दूकान पर ,याद आते ही पहुंचा लेकिन वहां जाकर लगा उसको झटका

लॉटरी लग जाए ये हर किसी की चाहत होती है लेकिन सबके सपने पूरे हो यह जरूरी तो नहीं। चिंकी लग जाती है उनकी बल्ले बल्ले हो जाती है अगर सोच एक शख्स को पता चल जाये की उसकी लॉटरी लग जाए लेकिन जब लॉटरी टिकट ढूंढने लगे तो मिले ना तो उसकी हालत क्या होगी। अमेरिका के एक शख्स के साथ बिल्कुल ऐसा ही होता है ।25 करोड़ रुपये का मेगा जैकपॉट वाला लॉटरी टिकट वह शराब की दुकान पर भूलकर आ गया जब पता चला तो पागलों की तरफ भागता हुआ दुकान पर पहुंचा लेकिन फिर वो हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।
तीन मिलियन डॉलर यानी तकरीबन ₹250000000 का जैकपॉट जीता है
डेली मेल के मुताबिक ,मैसाचुसेट्स के रहने वाले पॉल लिटिल मकैनिक डीजल इंजन बनाने का काम करते है। जनवरी में उन्होंने के लॉटरी टिकट खरीदा की गई लेकिन गलती से शराब की एक दुकान में छोड़कर चले आए। वहां काम करने वाले क्लर्क कार्ली नून्स ने उसे अपनी जेब में रख लिया। लिटिल भूल गए क्योंकि उन्हें लगा कि शायद कहीं गिर गया। मगर शाम को लॉटरी ऑफिस से फोन आया और बताया गया की उन्हें तीन मिलियन डॉलर यानी तकरीबन ₹250000000 का जैकपॉट जीता है। । यह सुनकर आंखों में अंधेरा छा गया वह समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें ।
कैशियर ने चालाकी की
लिटिल ने लॉटरी कर्मचारियों को कुछ नहीं बताया और फौरन शराब की दुकान की ओर भागे। पूछताछ की तो केशियर ने अपने पास होने से मना कर दिया लिटिल वापस आ गए मगर कैशियर ने चालाकी कि वह लॉटरी के पैसे लेने पहुंच गया और दावा भी ठोंक दिया । लेकिन लॉटरी अधिकारियों को तुरंत शक हो गया कि जब उन्होंने देखा कि टिकट फटा हुआ और जला हुआ प्रतीत होता है । नून्स ने बचाव करते हुए कहा कि ,उसे टिकट को गलती से पाइप पर रख दिया था लेकिन अधिकारी नहीं माने और उस आदमी का वीडियो बना लिया । बाद में असली विनर आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिनों पहले लिटिल दफ्तर पहुंचे और उन्हें 25 करोड़ का चेक सौंपा गया। लिटिल ने कहा मुझे किसी बात का दुख नहीं है । टिकट चुराने वाले की कैशियर का भी भला होगा उसे शुभकामनाएं देता हूं। मैं जानता हूं कि उसने खुद को एक मुश्किल स्थिति में डाल दिया लेकिन उम्मीद है कि वह बेहतर जीवन के लिए अपना काम करेगा । डोरचेस्टर में लॉटरी मुख्यालय में अपना औपचारिक चेक प्राप्त करते समय लिटिल ने कहा, आज यहां खड़े होने के लिए मुझे बहुत सी चीजें करनी पड़ीं।