इजराइली सेना के पास है ये खतरनाक गाड़ियां इस पर नहीं होता किसी भी बम या गोली का असर

इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है। हमास पर इजरायल चो -तरफा हमला कर रहा है। जमीन से लेकर आसमान तक बम - गोले तक गाजा पट्टी दागे जा रहे हैं। बेहतर टेक्नोलॉजी वाले हथियारों से इजराइल इस युद्ध को लड़ रहा है। जमीन पर उसकी सेना कई बख्तर बंद गाड़ियों के साथ उतरी है। जिस पर गोला ,बारूद ,बम का असर नहीं होता। यह गाड़ियां किसी भी रास्ते पर चल सकती है। इन्हें रोक पाना दुश्मन के लिए मुश्किल ही न मुमकिन है। यहां जानते हैं की इजरायल की ऐसी गाड़ियों के बारे में ऐसी स्ट्रांग गाड़ियों के बारे में।
AIL Storm
AIL Storm का 1991 से इस्तेमाल हो रही है। इजरायल की सेना इसका उपयोग एक जगह से दूसरी जगह जाने में करती है। जीप रैंगलर की डिजाइन से इंस्पायर होकर इस गाड़ी को बनाया गया है। इस गाड़ी को किसी भी रास्ते पर चलाए जा सकता है। इस बख्तरबंद गाड़ी पर गोला -बारूद पर बेअसर साबित होती है।
MDT David
इजरायल की सेना में बेहद शानदार और लाइट ऑफ रोडर एमडीटी डेविड डिजाइन है। यह लैंड रोवर डिफेंडर की तरह दिखती है। इस पर असॉल्टर राइफल और आईएमडी बेअसर है। इस गाड़ी को किसी भी रास्ते पर तेजी से चला सकते हैं। हमलो से निकलने के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल इजरायली सेना करती है।
Wolf
इजरायल की सेना में शामिल भक्तरबंद वोल्फ भी शामिल है। यह भारी भरकम गाड़ी है। इसमें 6 लीटर v8 इंजन का इस्तेमाल हुआ है। इस वाहन पर असॉल्टर राइफल की गोलियों की सुरंग और आईएमडी का कोई असर नहीं होता है। यह गाड़ी भी काफी तेजी से भागती है। इजरायल की सेना में वर्तमान में 300 वोल्फ व्हीकल है।
Plasan SandCat
साल 2005 इजरायली प्लॉन सेंडकेट गेट4×4 का इस्तेमाल कर रही है। यह एक हल्की एक्सयूवी है। इस गाड़ी को फोर्ड एफ सीरीज चेसी पर बनाया गया है। बख्तरबंद प्लांटेशन सेंड गेट जमीनी हमले के समय बेहतरीन वाहन है। इस एसयूवी को तेजी से भगाया जा सकता है इसमें 6 जवान बैठ सकते हैं।