मेहँदी या डाई का कलर नहीं टिकता बालो में ज्यादा दिन तक तो इन टिप्स से टिकेगा ज्यादा दिनों तक

चाहे उम्र का प्रभाव या फिर केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट का बालों पर जमकर इस्तेमाल बाल सफेद हो सकते हैं। इन बालों के सफेद होने के चाहे कोई भी कारण हो लेकिन अक्सर लोग सफेद बालों को वापस रंग कर काला करना चाहते हैं। परेशानी तो जब आती है जो बालों को डाई तो कर दिया जाता है लेकिन बालों रंग बालों को लंबे समय तक नहीं टिकता है। ऐसे में सारी मेहनत धरी की धरी रह जाती है और बार-बार सफेद बालों को काला करने की जद्दोजहद में समय व्यर्थ करना पड़ता है। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे और टिप्स दिए गए हैं जिनसे आप मेहंदी हेयर डाई से बालों को काला करके लंबे समय तक उनके रंगों को जस का तस बनाए रख सकते हैं।
सफेद बालों को काला करने के टिप्स।
मेहंदी चढ़ाने के लिए बनाये घोल
बालों को काला करने के लिए मेहंदी का जो घोल तैयार करें उसे पक्का बना सकते हैं। खाली मेहंदी लगाने से रंग पक्का नहींचढ़ेगा इसके लिए आपको मेहंदी में चाय पत्ती का पानी ,कॉफी का पानी ,आंवले का पाउडर मिलाना पड़ेगा। इनसे बालों में गहरा रंग काला रंग चढ़ता है जो लंबे समय तक दिखता भी है और रंग उतरने के दौरान बाल लाल नजर नहीं आते हैं ।
धोने का सही तरीका
मेहंदी लगाकर कितनी देर रखी जा रही है यह भी बालो के रंग को प्रभावित करता है।आपको कम से कम बालों पर 2 से ढाई घंटो तक मेहंदी लगाकर रखनी चाहिए जिससे बालों पर गाढ़ा काला रंग चढ़ जाए इसके साथ ही बालो को धोने के तरिके से भी गौर करना जरूरी है। बालों से मेहँदी छुड़ाने के लिए पानी के इस्तेमाल करे और तकरीबन 24 घंटे बाद ही बालों को सफेद बालों को धोने का गहरा रंग हल्का हो जाएगा और बालों पर जो रंग चढ़ा है वह भी छूटने लगेगा।
शैंपू करने के दिन
कोशिश करें की बालों को कुछ दिन के अंतराल में ही धोये। रोजाना बाल धोने काला गहरा रंग हल्का होकर निकलने लगेगा और कुछ ही दिनों में सफेद बाल फिर सिर पर बर्फ की चादर की तरह फैलने लगेंगें. कम से कम 2 से 3 दिनों के अंतराल पर सिर धोएं।