Movie prime

बालो में लगाई गयी मेहँदी का उत्तर जाता है कलर जल्दी -जल्दी तो ये एक चीज करेगी कमाल

 

बालों को कलर  करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल तो आप अक्सर करते होंगे हालांकि बहुत लोग इस बात से परेशान रहने देते हैं कि उनकी मेहंदी का कलर जल्दी उड़ जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा आ रहा है तो बालों में मेहंदी लगाते समय इस चीज को मिला दे। सफेद बाल जड़ से काले शुरू हो जाएंगे और आपको बार-बार मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम बताते हैं कि किस चीज को मेहँदी  में मिलाकर लगाने से आपके बाल नेचुरल हो जाएंगे। 

अगर आप भी अपने बालों को लंबे समय तक कला  रखना चाहते हैं तो मेहंदी में एक चम्मच हल्दी ,सरसों का तेल, मेथी पाउडर और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना ले।  आप जब भी बालों में मेहंदी  लगाए इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल लंबे समय तक काले  रहेंगे और बालों का टूटना भी बंद हो जाएगा। 

  मेहंदी लगाने के क्या फायदे 

 अगरआपके हेयर ऑइली है तो यह आपके लिए अच्छा उपाय है। इसके लिए बस ऑर्गेनिक मेहंदी में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना ले। इस सिर्फ 5 मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो ले इसके आपके बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी और आपके बाल  बाउंसी  होंगे।