Movie prime

Switch Boards Cleaning: अगर स्विच बोर्ड काले होकर बिगाड़ रहे है घर की रौनक तो ऐसे घरेलू चीजों से चमकाए

 

घर की साफ सफाई का ध्यान तो हर कोई रखता है लेकिन इसके साथ-साथ घर पर लगे हर चीज को साफ नहीं किया जाए तो धूल की परत जम कर वह काले दिखने लगते हैं। फिर चाहे  सीलिंग फैन हो या घर पर लगे स्विचबोर्ड हो। इन्हें समय-समय पर साफ ना करने से जिद्दी मेल की परत जम जाती है जिसे घर की रौनक ही चली जाती है। यदि आपकी स्विच बोर्ड में इसी तरह की एक जिद्दी मेल जम गया है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने  रहे हैं जिसकी मदद से आप पुराने और मैले स्विचबोर्ड को नए जैसा बना सकते हैं। 

 स्विच बोर्ड की पीले और काले जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आपको बाहर की जाने की जरूरत नहीं है।  इसकी सफाई आप घर बैठे कर सकते हैं हम आपको बताते हैं कि किचन पर की किन चीजों से स्विच बोर्ड को साफ किया जा सकता है। स्विच  बोर्ड की सफाई करने से पहले यह जरूर सबसे जरूरी है कि घर की बिजली का मेन फंक्शन ऑफ कर दें जिससे  करंट से किसी तरह का डर ना बना रहे। इतना ही नहीं स्विच बोर्ड की सफाई करते समय अपने हाथों में रब्बर दस्ताने और पैरों में सुखी चप्पल पहनना ना भूलें क्योंकि इससे आपकी पूरी सुरक्षा हो जाएगी। 

बेकिंग सोडा 

स्विच बोर्ड को चमकाने के लिए घर पर रखा बेकिंग सोडा निकाले। आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख लें उसमें नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। अब पुराने टूथ ब्रश की मदद से पेस्ट को स्विच बोर्ड लगाकर बोर्ड को अच्छी तरह से साफ हो जाएगा। 

 सफेद सिरका 

स्विच बोर्ड को साफ करने में सफेद सिरके का इस्तेमाल बहुत कारगर उपाय है। इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच सिरका और एक चम्मच नींबू का रस घोल बना लें। इस घोल को  टूथ ब्रश या  कपड़े में डूबा कर स्विच  बोर्ड पर  रगड़े आपका स्विच बोर्ड तुरंत चमक जाएगा।