गुलाबजल को इन चीजों के साथ करे पेयर फिर देखे कैसे आपकी स्किन के हर दाग धब्बे हो जायेंगे गायब

स्किन से जुड़ी परेशानी मुख्य कारण सही डाइट ना लेना हो सकता है उसके अलावा धूप ,धुल , प्रदूषण ऐसे में आपको पहले तो अपनी डाइट में विटामिन ई ,सी और आयरन ,विटामिन डी वाले फूड शामिल कर लेने चाहिए। इसके बाद बाहरीतत्वों से त्वचा को बचाने के लिए जब भी बाहर निकले तो चेहरे पर इन्हे सन स्क्रीन लगाकर और फेस को कवर करें इससे आपकी स्किन धूप और प्रदूषण से बची रहेगी।
झाइयों से छुटकारा पाने के उपाय
वह स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर सकती है। इसको फेस पर कैसे अप्लाई करना है इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
अगर आपके फेस पर बहुत अधिक दाग धब्बे हो गए हैं तो आप एक रोजाना आलू का टुकड़ा लीजिए उस पर कुछ गुलाब जल की बूंदें डालकर फेस पर 5 मिनट के लिए रगड़े। इस नुस्खे से कील मुंहासे से छुटकारा मिलेगा साथ ही झाइयों का असर भी कम होने लगेगा।
आपके चेहरे पर अगर दाग धब्बों के गहरे निशान पड़ गए हैं तो टमाटर और नींबू का रस मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा लीजिए। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ धो लीजिए ऐसा करने से आपके फुंसियों के दाग कम होंगे।
बस आपको प्याज के रस को आपके निशान वाली जगह पर लगाना है फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें कुछ दिन बाद असर नजर आने लगेगा।