Movie prime

OMG :इस शराब को बनाया जाता है दुनिया के सबसे जहरीले सांप से ,जिसके एक बार काटने से ही हो जाती है मौत

 

इस दुनिया में शराब पीने की बहुत सारे शौकीन लोग  मौजूद है जो तरह-तरह की शराब पीते हैं। देसी विदेशी हर तरह की। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शराब के बारे में बताएंगे जो खुद भी एक जहर है। जी हां दरअसल ने शराब  सांप से बनाई जाती है और आप समझ सकते है की सांप में कितना जहर है। 

यह दुनिया की अनोखी ऐसी शराब है जिसे सांप से बनाया जाता है

यह दुनिया की अनोखी ऐसी शराब है जिसे सांप से बनाया जाता है। बताया जाता है कि जिस तरह से सांप से शराब बनाया जाता है यह बहुत ही जहरीले ही होते हैं इसमें एक बार काटने मात्र से है मात्र से आपकी जान जा सकती ह।  हैरानी की बात  तो यह है कि फिर भी लोग इसे फायदेमंद मानते हैं। आपको बता दे की  जहरीली शराब की शुरुआत चीन  से होती लेकिन इसके बाद यह धीरे-धीरे वर्तमान में बनाई जाने लगा। वहां के लोग इस जहरीले शराब को  बड़े ही चाव से पीते है। 

लोगों को बीमारी से मुक्त करने के लिए भी शराब का इस्तेमाल किया जाता था

 वियतनाम आने वाले टूरिस्ट में शराब पीना काफी पसंद करते हैं। दरअसल इंसान के शरीर पर इसका असर इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि यह लंबे समय तक अल्कोहल के अंदर रहने पर सांप के जहर का असर खत्म हो जाता है। हमको बता दें कि यह जहरीला शराब पीने वाले लोगों ने इसकी शुरुआत चीन से की थी। जहां के लोगों को बीमारी से मुक्त करने के लिए भी शराब का इस्तेमाल किया जाता था । इसकी  तासीर किसी भी तरह की बीमारी को ठीक कर देता है। कहा जाता है कि शराब में खून भी मिलाया जाता है और इसे एक कप में निकाल कर रखा जाता है और जिंदा सांप की पेट को काट कर  उसके एक बूंद उसके एक बूंद जहर  को इसमें मिलाया जाता है।