Movie prime

आजकल कपल्स में बढ़ा अलग कमरों में सोने का चलन ,यहां जाने क्यों लोग अलग सोने को मानते है अच्छा

 

पति -पत्नी और कपल्स का एक ही घर में रहकर अलग-अलग सामान्य सोना सामान्य होता जा रहा है। अमेरिका में 20 परसेंट जोड़ी अलग बेडरूम में रात गुजारते हैं । 38 परसेंट कपल्स ने बताया कि अलग होने से उनके संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। 21% ने तो कहा कि इससे उनके रिश्ते बेहतर हुए हैंइंटरनेशनल हाउसवेयर्स एसोसिएशन की ओर से जनवरी में 22  % अमेरिकियों पर किए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। 

 इंटीरियर डिजाइन का कहना है कि कपल  चाहते हैं कि दोनों कमरों की डेकोरेशन एक जैसी हो

अब घरों में अलग सोने के हिसाब से डिजाइन कराने वाले जोड़ों की संख्या भी बढ़ी है।  इंटीरियर डिजाइन का कहना है कि कपल  चाहते हैं कि दोनों कमरों की डेकोरेशन एक जैसी हो कपल्स अलग कमरे में सोने को अच्छा मानते हैं वे अपनी नींद साथी के खर्राटों की आवाज में खराब नहीं करना चाहते हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स और मैरिज एडवाइजर इस व्यवस्था से असहमत हैं।  नेवादा लास वेगास यूनिवर्सिटी में फेमिली थैरेपी प्रोग्राम की प्रोफेसर केथरीन हर्टलीन कहती हैं,   अलग सोने के पहले के पीछे कुछ और कारण हो सकते हैं। 

 लोग प्रेम करने और जिंदगी साथ में गुजारने के लिए शादी करते हैं

क्या पार्टनर के बार-बार करवट बदलने से दिक्कत है या घर की गंभीर समस्याओं पर चर्चा  करने से बचने का बहाना है। यह टकराव के बिना एक दूसरे से बचने का तरीका है। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि अलग सोने से कपल्स के रिश्ते अच्छे होते हैं। मनोवैज्ञानिक डॉक्टर फ्रेजर कहती है कि लोग प्रेम करने और जिंदगी साथ में गुजारने के लिए शादी करते हैं इसलिए एक साथ सोने से संबंध गहरे होते हैं। हाउसवेयर्स एसोसिएशन के सर्वे में 46% लोगों का कहना है कि पार्टनर  के जमकर खराटे लेने या बहुत अधिक करवट बदलने से तंग आकर उन्होंने अलग कमरे में रात गुजारने का निर्णय लिया है अन्य कारण सोने का अलग समय या किसी काम में व्यस्त रहना भी है।