Movie prime

चेहरे पर आजायेगा चाँद सा नूर ,बस एलोवेरा के साथ मिलाकर लगा ले ये चीजे

 

मानसून का मौसम चल रहा है  ये वो  मौसम हैजब त्वचा आम दिनों से भी ज्यादा बेजान नजर आती है।  यह चेहरे की बेजान और रूखेपन को  दूर करने के लिए कई तरह की  घरेलू नुश्खे  को अपनाए जा सकते हैं। यह आपके लिए एलोवेरा के कुछ ऐसे ही टिप्स  दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपकी स्किन को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकता है। एलोवेरा एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर बनती है।  जिसकी इनको नमी देने का काम करती है। हम आपको बताते हैं कि किन-किन तरीकों से चेहरे पर एलोवेरा लगाया जा सकता है। 

 एलोवेरा और शहद 

जब चेहरे ड्राई और बेजान महसूस हो तो उस पर एलोवेरा और शहद मिलाकर लगा ले तो चम्मच एलोवेरा को ताजा  गूदा या एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद लें।  इस मिश्रण में पका हुआ केला भी डाल जा जा सकता है। इससे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो ले। 

एलोवेरा और गुलाब जल

 स्किन को एन्हैंस करने  और निखार पाने के लिए एलोवेरा का यह पैक फायदेमंद साबित होगा। एक चम्मच एलोवेरा में एक-एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें। चेहरे पर ताजगी महसूस होगी। 

एलोवेरा और विटामिन ई 

विटामिन ई स्किन को कई तरह से फायदे देता है। दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। इसे  चेहरे पर मले  और कुछ der बाद चेहरे बाद धो लें । स्किन पर चमक और निखार आने  लगेगा। 

एलोवेरा और ब्राउन शुगर

 एलोवेरा से फेस पैक ही नहीं बल्कि फेस स्क्रब भी बनाया जा सकता है. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए एलोवेरा में ब्राउन शुगर मिलाएं और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलकर धो लें।  यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को दूर करने में असर दिखाता है।