Movie prime

Monsoon skin care : बरसात के मौसम में अपनी स्किन को रखना है एकदम साइनी और लगना है खूबसूरत तो ये टिप्स करे फॉलो

 

बारिश के मौसम का स्वागत गर्मजोशी से होता है। लेकिन बढ़ती नमी के कारण ही  स्किन  संबंधी कई समस्याएं भी लेकर आता है।  इस मौसम में त्वचा तैलीय हो जाती है जो मुहासे ,ब्लैक हेड्स  और पिंपल्स को जन्म देती है।  परेशानी तब और बढ़ जाती जब आपकी स्किन पहले से ही तैलीय होती है और मानसून के दौर में और भी खराब हो जाती है ऐसे मैं आपकी त्वचा को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए मानसून में सही ऑयली  स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है।  यहां पर बरसात के मौसम में त्वचा तैलीय से निपटने के लिए कुछ सुझाव और घरेलू उपचार बताए जा रहे हैं जिसे अपना सकते हैं। 

गर्म पानी से चेहरा धोये 

 बरसात के मौसम में चेहरे को गुनगुने पानी से धोना चाहिए। गर्म पानी में त्वचा पर मौजूद  तेल को सोख  लेगा जिससे स्किन रिलेटेड परेशानी नहीं होगी। इससे आपकी त्वचा और सॉफ्ट और शाइनी बनी रहेगी। 

 एक्सप्लोइट करें 

स्किन को एक्सप्लॉइट  करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपके ओपन पोस्चर  में जमी गंदगी दूर होती और आप स्किन कील मुहांसो से बच जाती है। आप एक अच्छे स्क्रबर से त्वचा की  स्क्रबिंग कर सकते हैं। 

 मॉइस्चराइजर करे स्किन 

  रात में अपनी स्किन को अच्छे से  मॉइस्चराइजर करके सोए। रात में वह समय होता है जब आपकी स्किन को  अच्छे से रिपेयर होती है। अब रात में एक लाइट मॉइश्चराइजर की स्किन को मसाज दीजिए। चेहरे पर इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइनलाइन नजर नहीं आएगी। 

पीएच बैलेंस करें 

आपकी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाए रखने के लिए पीएच लेवल को बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी होता है।  ग्रीन टी जैसे ऑक्सीडेंट टोनर  ऑइली स्किन की देखभाल में मदद करते हैं। क्योंकि यह PH  लेवल को बैलेंस करने के साथ ही आपकी  पोर्स की कसाव लाने का काम करते हैं इससे  मुंहासे ,दाग , धब्बे और पिंपल्स जैसी समस्याएं दूर होती है।