नारियल के तेल में मिला दे ये दो चीजे बाल हो जायेंगे नेचुरली काले

बाल धुप में नहीं सफेद हुए उम्र का तजुर्बा है ऐसी कहावत तो आपने सुनी होगी। एक समय था जब बालों का सफेद होना लोगों को उम्र को दर्शाता था लेकिन आज के समय में बालों की सफेदी का उम्र से नहीं आंका जा सकता क्योंकि आज के समय में बालों का सफेद होना एक आम बात हो गई। बच्चे हो या फिर नौजवान अमूमन लोगों के बीच कम उम्र में ग्रे बालो की परेशानी बढ़ती जा रही इसकी एक वजह अनुवांशिक भी हो सकती है। इसके साथ ही आजकल की लाइफस्टाइल खानपान और प्रदूषण इसके अलावा कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट बालों के सफेद होने की वजह हो सकते हैं।
बालों को कलर करने के लिए लोग हेयर कलर और हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर कुछ समय के लिए ही होता और कुछ समय बाद ही समस्या बढ़ने लग जाती है। इसके अलावा केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल बालों को रुखा और बेजान बना देता है। इसलिए ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं। नारियल तेल का इस्तेमाल करके करके बालों को काला कर सकते है।
नारियल तेल और मेहंदी
मेहंदी नेचुरल तरीके से बालों को कलर करने के काम करती है बस इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका आना चाहिए। इस तेल को बनाने के लिए आप मेहंदी के पत्तों को धूप में सूखने के लिए रख दें। फिर नारियल के तेल में पत्तों को डालकर गर्म होने के लिए रख दीजिये। पत्तों का रंग निकल जाए तो गैस को बंद कर दे और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें इसके बाद इस तेल को बालों पर अच्छे से लगाए और दो-तीन घंटा लगे रहने के लिए लगा रहने दें इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें और सूखने दें।
नारियल तेल और आंवला
आंवला बाल और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। अब बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आंवले का पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको नारियल के तेल में आंवला पाउडर मिलाना है और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को धो लें।