स्किन एक्सपर्ट से जाने कैसे 1 हफ्ते करे चेहरे की झाईं और कालापन होगा ठीक

अगर आपका फेस झाई से घिर गया है आपकी स्किन बिल्कुल डैमेज होती जा रही है दिन पर दिन। कॉस्मेटिक क्रीम लगाकर देख चुके हैं लेकिन खास असर नहीं हो रहा है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हम यहां पर स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी द्वारा सुझाए गए दो ऐसे फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से 1 हफ्ते में ही आपके चेहरे की झाई हल्की पड़नी शुरू हो जाएगी।
झांईं फेस पैक
डॉ प्रियंका अपने शेयर किए गए वीडियो में बता रही है की फ्रेश मलाई लेनी है उसमें नींबू का रस मिलाकर फेस को मसाज देना है। अगर 10 मिनट के बाद पानी से चेहरे को साफ धोले।
दूसरा तरीका है कच्चा आलू अच्छे से पीसकर उसमें शहद मिलाकर फेस पर अप्लाई करना है। 20 मिनट के लिए फिर साफ पानी से धो ले। आप इन दोनों में से किसी एक को अप्लाई शुरू कर दे एक हफ्ते में झाई और चेहरे का कालापन हल्का पड़ने लगेगा।