सरसो के तेल में केवल इन चीजों को मिक्स करके बालो को लगाने भर से आपके बाल काले होकर लहलहा उठेंगे

हर कोई चाहता है कि उसके बाल नेचरली काले ,घने लंबे और मजबूत रहे ,लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से ऐसा हो पाना मुश्किल नामुमकिन सा हो गया है। कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं और तेजी से झड़ने भी लगे हैं जिसमें परेशान होकर लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का सहारा ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग डॉक्टर से भी कांटेक्ट करते हैं लेकिन हेयर के ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं इसलिए हर कोई इनको नहीं कर सकता। इसलिए कई लोग घरेलू उपाय का भी सहारा लेते हैं जो आपके बालों को न सिर्फ नेचुरली काला करने में मदद करते हैं बल्कि उनकोग्रोथ और मजबूती भी बढ़ाते हैं इसके लिए हम आपको ऐसी ही एक होम रिमेडी के बारे में बताते हैं जो आपके बालो को काला करने के साथ लंबाई बढ़ाने के साथ ही मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए
करी पत्ता
मेथी दाना
कलौंजी
प्याज के छिलके और सरसों का तेल
तेल बनाने का तरीका
लोहे की कढ़ाई में दो चम्मच मेंथी ,मुट्ठी पर कढ़ी पत्ते, मुट्ठी भर प्याज के छिलके , एक चम्मच कलौंजी को लेकर के गैस पर कढ़ाई को चढ़ा दे। इनको कढ़ाई पर भूनना है लगभग 8 मिनट तक भुने। इसके बाद इन्हें ठंडा होने के लिए रख दे। ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर पीसकर पाउडर बना ले। आप इस पाउडर में दो चम्मच सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को अपने हाथों की मदद से बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगा ले। इसको 1 घंटे के लिए अपने बालों पर लगाकर छोड़ दें। इस तेल का इस्तेमाल न सिर्फ बालों का काले करेंगे बल्कि उनको घना और मजबूत बनाने में मदद करेगा। यह बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है।