Movie prime

इसे माना जाता है धरती का सबसे महंगा पदार्थ ,एक ग्राम की कीमत कीमत है 100 देशो की कीमत जिंतनी

 

जब महंगी चीजों की बात आती है तो फिर दिमाग में सबसे पहले सोना ,हीरा, पन्ना जैसी चीजें आते हैं। लेकिन आज हम  जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं वह आपकी सोच से भी परे है। शायद कभी आपने सोचा भी नहीं होगा की इतना महंगा भी कुछ हो सकता है। इसकी कीमत इतनी कि जीरो लिखने में भी बहुत टाइम लग जाएगा और उसके बाद कई बार चेक भी करना पड़ेगी कि जीरो कम या ज्यादा तो नहीं लगा दी हैं । जिस महंगे पदार्थ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है एंटीमैटर। 
 

एंटीमीटर दरअसल एक पदार्थ की तरह ही है

साइंटिस्ट का कहना है कि एंटीमीटर दरअसल एक पदार्थ की तरह ही है लेकिन उसके एटम के भीतर ही हर चीज उल्टी है। सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाली न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रोन्स होते हैं।  लेकिन एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं। कीमत की बात ही बात करें तो 1 ग्राम एंटीमीटर को बेचकर दुनिया के 100 छोटे देशों को खरीदा जा सकता है । 1 ग्राम एंटी मीटर की कीमत 393.75 लाख करोड़  करोड़ रुपए है। 

एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मटेरियल है एंटी मैटर

नासा के मुताबिक एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मटेरियल है एंटी मैटर जहां बनता है वहां दुनिया की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है। इतना ही नहीं नासा जैसे संस्थानों में भी से रखने के लिए एक पुख्ता सुरक्षा घेरा  है। साइंटिस्ट एंटीमेटर पर लगातार स्टडीज कर रहे हैं ऊर्जा को बहुत बड़ा स्रोत होने की वजह से इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों में हो सकता है। अगर 1 ग्राम एंटीमैटर का रिएक्शन 1 ग्राम एंटीमैटर  से कराया जाता है तो इससे हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 3 गुना ज्यादा उर्जा निकल सकती है। मेडिकल के फील्ड में खासकर कैंसर के इलाज में भी एंटी मीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आम फ्यूल के मुकाबले एंटीमैटर की एनर्जी डेंसिटी काफी ज्यादा होने की वजह से इसका इस्तेमाल रॉकेट फ्यूल के रूप में भी किया जा सकता है।