IRCTC Tour : 12 दिन का घूमने का पैकेज दे रहा है आईआरसीटीसी ,7 अगस्त से शुरू हो रही इस यात्रा में मिलेगा सब कुछ फ्री

आईआरटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था की गई। बता दे आईआरटीसी द्वारा Aadi Amavasai Yathirai की घोषणा की गई है जिसकी मदद से कई स्थानों पर यात्रा की जा सकती है।Aadi Amavasai Yathirai नामक इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को कई सुविधाएं दी जा रही है।
विष्णुपद टेंपल जैसे दर्शनों का मौका मिलेगा
इस टूर पैकेज में यात्रियों को उज्जैन, ओमकारेश्वर टेंपल ,महाकालेश्वर टेंपल ,हरिद्वार एंड ऋषिकेश ,राम झूला। लक्ष्मण झूला एंड गंगा आरती,प्रयागराज ,त्रिवेणी संगम वाराणसी, काशी विश्वनाथ टेंपल , काशी विशालाक्षी टेंपल , सारनाथ गया ,विष्णुपद टेंपल जैसे दर्शनों का मौका मिलेगा।
यह यात्रा 12 दिन और 11 रातों की रहेगी। यात्रा की शुरुवात 07.08.2023 से होगी। कितना लगेगा किराया?
यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और 3AC या Sleeper class में टिकट बुक करा सकते हैं। इकोनॉमी के लिए INR 21,800 /- या INR 20,500 /- प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। वहीं कंफर्ट क्लास के लिए INR 39,100 /- या INR 37,200 /- प्रति व्यक्ति रुपया चुकाना होगा।