Movie prime

6 दिन के पैकेज के साथ IRCTC दे रहा है ये शानदार पॅकेज ,मिलेगी डीलक्स होटल में रहने की सुविधा

 

आईआरसीटीसी  की तरफ से ग्राहकों के लिए टूर ऑफ साउथ वेस्टर्न वैली नामक टूर पॅकेज लाया  गया  हैं जो कि घूमने की इच्छुक यात्रियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस पैकेज के तहत आपको बेंगलुरु , कर्नाटक , केरल और तमिलनाडु की सैर करवाई जाएगी। 

टूर पैकेज की शुरुआत 10 अगस्त से होने वाली है

आईआरसीटीसी की तरफ से दी जा रही इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अगस्त से होने वाली है।टूर 5 रात और 6 दिन का होगी।   इसकी शुरुआत विशाखापट्टनम से होने वाली है। इस दौरान 5 रातें डीलक्स होटल में गुजारने का मौका मिलेगा। 5 ब्रेकफास्ट  5 और डिनर की सुविधा भी मिलेगी। वहीँ  घूमने के लिए वाहन की भी व्यवस्था होगी। 
ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट सर्विस की भी सुविधा मिलेगी। भोजन  पहले से तय होगा। 

क्या लगेगा किराया?


एक व्यक्ति को 35210 रुपए का किराया होगा। दो लोगों के लिए 26650 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। तीन लोगों के लिए 27875 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा। बच्चों को साथ ले जाने पर अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।