Movie prime

IRCTC दे रहा है अब तक का सबसे शानदार पैकेज , साऊथ की इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

 

आईआरसीटीसी ने मसूरी के लिए 'देखो अपना' के तहत एक अच्छा पैकेज लेकर आया है इस पैकेज का नाम 'टूर ऑफ साउथ वेस्टर्न वैली 'है। अगर आप साउथ में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे सस्ता टूर पैकेज नहीं मिलेगा।  इस टूर पैकेज के तहत यात्री बैंगलोर ,कर्नाटक ,केरल और तमिलनाडु के वेस्टर्न घाट की भी सैर  कर सकेंगे। 

हम आपको आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज के बारे में डिटेल में बताएंगे। 

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के तहत अगर आप यात्रा करने वाले अकेले व्यक्ति हैं तो आपकी ₹35210 का किराया देना होगा। वही दो लोगों की यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ₹26650 किराया लगेगा। अगर तीन लोग साथ में यात्रा करते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से ₹27875 का किराया तय किया गया है। अगर आपके साथ बच्चे हैं और आप उनके लिए बैठना चाहते हैं तो इसके लिए ₹25033 का किराया देना होगा। 

ध्यान रहे कि 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए मान्य है। बेड के साथ आपको ₹23715 का भी किराया जमा करना होगा। वही अगर 2 से 4 साल तक का है तो किराया ₹7650 है। यह टूर पैकेज 5 से 6 दिन का है ।  इसकी शुरुआत 10 अगस्त से होगी और 15 अगस्त तक टूर समाप्त हो जाएगी। इसकी शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी यह 2 सप्ताह के लिए है। 5 दिन की यात्रा होगी टूर पैकेज के तहत केवल 29  यात्री यात्रा कर सकेंगे। 

पैकेज में क्या क्या शामिल है। 

एयर टिकट 
5 रातें डीलक्स होटल में रहने की व्यवस्था
 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर 
   घूमने के लिए  गाड़ी का इंतजाम 
होटल में एक अतिरिक्त वयस्क/बच्चे के लिए या तो रोल अवे बिस्तर या गद्दा उपलब्ध कराया जाएगा।
 ट्रैवल इंश्योरेंस 
आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सर्विस