Movie prime

दक्षिण भारत की खूबसूरत सैर करने के लिए आईआरसीटीसी लाया ये तगड़ा पैकेज़ ,यहां जाने इसके बारे में सब कुछ

 

अगर आप दक्षिण भारत के राज्यों  में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल का एक शानदार पैकेज लांच किया है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को कन्याकुमारी ,कोच्चि , कुमारकोम ,मदुरै ,मुन्नार ,रामेश्वरम ,त्रिवेंद्रम की यात्रा करवाई जाएगी।  आईआरसीटी ने ट्वीट करके इस पैकेज की जानकारी दिए 7 रात 8 दिन का यह हवाई टूर जयपुर से शुरू होगा। 

इस एयर टूर पैकेज के लिए किराया 48,570 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है

इस एयर टूर पैकेज के लिए किराया 48,570 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।  इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ में एक ब्रेक फास्ट ,एक लंच और साथ डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग अलग होगा।  ये पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्युपेंसी के मुताबिक होगा। अगर आप अकेले इस टूर के लिए जा रहे हैं तो आपको ₹68900 खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप 2 लोगों के लिए बुकिंग करनी है तो प्रति व्यक्ति  आपको 51,280 खर्च करनी होगी 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति ₹48500 खर्च करने होंगे। 

वही बात से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ ₹42105 और बिना बेड  से ₹30385 चार्ज है। 2 से 4 साल के बच्चों के लिए प्रति ₹24175 खर्च करने होंगे। 

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस एयर टूर पैकेज  के लिए बुकिंग यात्रा आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर अधिक सुविधा केंद्र अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती  है।

टूर पैकेज की खास बातें


डेस्टिनेशन कवर- कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम
पैकेज का नाम- Rameshwaram Madurai with kerala ex Jaipur (NJA06)
कितने दिन का होगा टूर- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान करने की तारीख और स्थान- 08.09.2023, जयपुर एयरपोर्ट