Movie prime

तेल की जगह बालों में लगाए घी ,फिर देखे कैसे होता है बालों की हर समस्या ला समाधान

 

बालों के झड़ने  और लगातार पतले होने की दिक्कत को दूर करने के लिए कई तरह की तेल  लगाए जाते है लेकिन क्या आपने कभी घी को सिर पर लगा कर देखा है। असल में  घी  को बालों में लगाने का आयुर्वेदिक नुस्खा  है जो बालों को बढ़ाने और घना बनाने में असर दिखाता है । घी  एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है जो बालों की कई दिक्कतें भी दूर कर सकता है यानी बालों पर किस तरह से घी लगाया उसे  लगाने  से कौन-कौन से फायदे होते हैं। 

बालों पर घी लगाने के फायदे 

बढ़ता है बाल 

घी को बालों पर लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बाल लंबे घने और हेल्दी बनते हैं। इससे बालों को बढ़ाने में मदद मिलती है और झड़ते बालों की दिक्कत कम करने में भी है। इसका मददगार है बालों में घी लगाने के लिए इसे हल्का गर्म करें और उंगलियां या रुई  की मदद से बालों की जड़ से लेकर सिरों तक घी लगा ले। इसे सिर में रात भर   लगा कर रखा जा सकता है या फिर सिर धोने से 1 घंटे पहले भी बालों में घी लगा सकते हैं। 

मुलायम बनेंगे बाल 

बालों पर रोज घी लगाते रहना बाल मुलायम होने लगते हैं। लेकिन इसे  नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से अत्यधिक मुलायम हो जाते है। एक चम्मच नारियल तेल में बराबर मात्रा में घी मिला ले इसे लगे और एक से डेढ़ घंटे बाद रोज की तरह शैंपू से सर धो ले। हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाएं तो बालों पर कमाल  का असर दिखेगा। 

डेंड्रफ से छुटकारा 

  डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए घी का असर दिखता है। एक  कटोरी में  दो चम्मच घी ,एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बादाम का तेल मिला ले  इस मिश्रण को स्केल्प पर लगाए और 1 घंटे बाद सिर धो लें डैंड्रफ का सफाया हो जाएगा।