उदयपुर में मॉल मालिक ने लगाए मॉल के बाहर रखवाए फ्रिज , फ्री में मिल रहा है जरुरतमंदो को खाना ,दुबई से मिला ये आईडिया

आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें दो समय की रोटी नसीब नहीं होती। बहुत कम ही लोगों को पता है जिन्हें इन लोगों की चिंता होती है। उदयपुर की अरवाना मॉल की तरफ से इन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। ऐसे लोगों की मदद के लिए एक पहल शुरू की गई है। दरअसल अरवाना मॉल के बाहर दो फ्रिज लगाए गए हैं।
जरूरतमंद लोग यहां से खाना खाकर लेकर जाते हैं
यहां पर लोग अपना एक्स्ट्रा खाना रख सकते हैं और जरूरतमंद लोग यहां से खाना खाकर लेकर जाते हैं। मॉल के संचालक हसन पालीवाला के द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। दिहाड़ी मजदूरों को इससे लाभ मिलता है। मॉल के संचालक ने बताया कि ऐसी वस्तु उन्होंने दुबई में देखी। वहां पर बिल्डिंग के बाहर लगे हुए थे। जिसमें लोग बचा हुआ खाना रख जाते थे।
उदयपुर में शुरू की गई सेवा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। नॉनवेज और वेज अलग अलग रखा जाता है। लोग अपनी मर्जी से खाना लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक फ्रिज लगाया गया था जिसमें आसपास के रेस्टोरेंट फॉर फूड आउटलेट्स आकर खाना रख जाते थे। बाद में दो फ्रीज रख गए ताकि वे जो नॉनवेज भी रख्हा जा सके उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की है।