Movie prime

IRCTC के इस प्लान में मिलेगा गोवा ट्यूर के लिए खाना - पीना रहना सब फ्री ,यहां जाने इसकी पूरी डिटेल

 

छुट्टियों में बाहर घूमना कौन नहीं चाहता। सबके मन को बस मौके की तलाश रहती है।  मौका मिले तो बस उड़ चले अपने पसंदीदा जगह पर। अपने पसंदीदा जगह पर अगर आप भारत में किसी जगह घूमना चाहते हैं तो गोवा एक ऐसी जगह जहां लगभग सभी लोगों की इच्छा रहती है। एक बार घूम कर आने की लेकिन खर्च के कारण लोग अपने मन पर काबू कर लेते इंडियन रेलवे समय दर समय ऐसे  ही टूर पैकेज लेकर आता है जिसमें आपकी फायदे खर्च में ज्यादा लुत्फ़ उठा सकते हैं । इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने एक बार एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया। इस पैकेज में आईआरसीटीसी काफी कम पैसे में गोवा की पूरी टूर करवाएगा तो हम आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। 

यात्रा का पहला दिन 

सुबह 7:15 बजे चंडीगढ़ से गोवा के लिए फ्लाइट मिलेगी। आपको उसी फ्लाइट से गोवा ले जाया जाएगा। गोवा पहुंचने के बाद आपको सीधे होटल ले जाया जाएगा 
जहां पर आप फ्रेश हो कर आराम कर सकते हैं। 

यात्रा के दूसरे दिन 

इस टूर के दूसरे दिन सुबह के नाश्ता करने के बाद आप अगवाड़ा किला का सैर  करवाया जाएगा। यह किला उत्तरी गोवा में स्थित है इसके बाद आपको कैंडोला बीच और स्विंकेरिम बीच ले जाया जाएगा। यहां की सैर करने के बाद आपको दोपहर के लंच की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद आप शाम को बागा बीच का आनंद ले सकते हैं।  इस प्रकार आपकी यात्रा का दूसरा दिन समाप्त हो जाएगा। 

यात्रा का तीसरा दिन 

 यात्रा के तीसरे दिन सुबह होटल से नाश्ता करने के बाद आपको दक्षिण गोवा ले जाया जाएगा। दक्षिण गोवा में आपको  बेसिलिका और असीसी  के सेंट फ्रांसीसी चर्च  का सैर  कराया जाएगा। इसके बाद शाम को आप मंडोनी क्रूज़ का या फिर शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। 

यात्रा का चौथे दिन 

यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत भी वैसे ही होगी। सुबह से नाश्ता करने होटल में नाश्ता करने के बाद आसपास की जगह में घूम सकते हैं। उसके बाद पांचवें दिन आपको गोवा से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट लेनी होगी और फिर चंडीगढ़ में आकर ही आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

यात्रा का किराया 4 दिन और 5 रात वाली इस टूर का खर्च जो आपको आईआरसीटीसी को देना है वह है ₹27875। इस पैकेज में आपको एयर टिकट, ब्रेकफास्ट, डिनर, ट्रैवल इंश्योरेंस सहित और भी सुविधाएं दी जाएगी।