बारिश में कहीं आपके खिड़की दरवाजे जाम तो नहीं हो गए ,यहां जाने कौनसी ट्रिक आएगी काम

बारिश के मौसम में हम लोगों के साथ-साथ घर की चीजों से फर्नीचर ,दीवारें ,,यहां तक की खिड़की दरवाजों का भी बुरा हाल हो जाता है। कई लोग घरों में खिड़की दरवाजे के खुलने बंद होने जाम होने लॉकिंग सिस्टम टाइट होने के कारण परेशान रहते हैं। ऐसे में समझ में नहीं आता कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए। किस तरह से जाम हुयी खिड़की ,दरवाजों को सही किया जाए ताकि खोलना और बंद करना आसान हो जाए ,मानसून में अक्सर लोग इस तरह की समस्या झेलते हैं। यदि आपके घर की खिड़की दरवाजे जाम हो गए हैं तो मानसून में इस तरह की टिप्स अपना सकते हैं।
पानी लगने से लोहे की खिड़की -दरवाजों में जंग लग जाती है
अगर आप रोज खिड़की ,दरवाजों की साफ -सफाई करते रहेंगे तो ऐसी नौबत मानसून के सीजन में नहीं आएगी। कई बार पानी लगने से लोहे की खिड़की -दरवाजों में जंग लग जाती है। इससे ये जाम हो जाते हैं। आप जाम हुई लोहे की खिड़कियां दरवाजों को सेंड पेपर की मदद से लूज कर सकते हैं। सैंडपेपर का एक चौड़ा टुकड़ा लेकर जंग वाली जगह पर रख दें । इससे आसानी से दोबारा सही तरीके से खुलने और बंद होने लगेगा।
कुंडी इतनी टाइट हो जाती है कि जल्दी बंद नहीं होती
कई बार दरवाजे खिड़कियों को खोलने की चर -चर की आवाज आने लगती है। कुंडी इतनी टाइट हो जाती है कि जल्दी बंद नहीं होती इसके लिए आप सरसों का तेल ले और कुछ बूंदे हर जगह डाल दें। जंग लगने के कारण यह समस्या हो जाती है। एक बार ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में लोहे की खिड़कियां दरवाजों का पानी से साफ ना करें वरना जंग और भी लग जाएगा । सूखे कपड़े ,क्लीनिंग ब्रश का यूज़ करें ,कपड़े में भी तेल लगाकर इन्हें पोंछ सकते हैं ताकि यह स्मूथली खुले और बंद हो।
यदि आपके के घर में मोमबत्ती है तो इसे खिड़की दरवाजों के जाम की समस्या को ठीक कर सकते हैं। सिटकनी , सिटकनी, लॉकिंक सिस्टम आदि लूज हो सकती है। आपको इसके लिए मोमबत्ती को क्रश करना होगा। अब जाम हुयी लॉकिंग सिस्टम ,डोरे हेंडिल , नट , बोल्ट और स्क्रू पर डाल दे। और तीन -चार बार खोलें बंद करें। इससे यह ढीले हो जाएंगे और आसानी से खुलने लगेंगे एक बार यह मानसून एक जरूर आजमा कर देखिएगा।