क्या बच्चा आने के बाद आपके रिश्ते में बढ़ रही है खटास तो ये टिप्स करेंगे आपकी मदद ,बढ़ेगा फिर से प्यार

आमतौर पर शादी के बाद पहला बच्चा पति पत्नी के बीच रिलेशनशिप को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाने में मदद करता है लेकिन कई बार बच्चा आने के बाद पार्टनर के बीच दूरियां भी आ जाती है। ऐसे बॉन्डिंग को मजबूत बनाने और रिश्तो में नजदीका लाने के लिए आप इन रिलेशनशिप्स टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। पहले बच्चे के जन्म के बाद कपल्स को बच्चे संभालने का अनुभव नहीं होता है ऐसे में उनका पूरा फोकस बच्चे पर ही रहता है जिसके चलते पार्टनर एक दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पाते। आइए हम आज आपको बताते हैं कि पार्टनर के साथ आई दूरियों को मिटाने और नजदीकियों को बढ़ाने के कुछ टिप्स।
साथ में समय बिताएं
बेबी के आने के बाद कपल्स को एक साथ समय बिताने और आपस में बात करने का टाइम कम ही मिलता है जिससे रिलेशनशिप में दूरी आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ देर के लिए ही सही बेबी को घर बाकी घर के बाकी मेंबर्स को सौंपकर अपना पार्टनर को समय दे। घर में कोई और नहीं है तो बच्चे के सोने के बाद भी आपके पार्टनर के लिए समय निकाल सकते हैं जिससे आप उनको अपनी अहमियत का एहसास होगा।
सोना भी है जरूरी।
एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए आप दोनों को भरपूर नींद लेना भी जरूरी है। दरअसल रात को बच्चा कई बार जागता है जिसकी वजह से कपल्स की नींद डिस्टर्ब होती है नींद ना पूरी होने की वजह से दिनभर चिड़चिड़ापन रहता है ऐसे में कोशिश करें की बच्चे को कुछ समय के लिए बारी-बारी से संभाले जिससे किसी एक की नींद खराब है और दोनों लोग नींद ले सके।
क्या बच्चा आने के बाद आपके रिश्ते में बढ़ रही है खटास तो ये टिप्स करेंगे आपकी मदद ,बढ़ेगा फिर से प्यार
अगर आपके लिए पॉसिबल हो तो आप एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए बेबीमून का प्लान भी कब बना सकते हैं। ऐसे में पार्टनर और बेबी के साथ अच्छी सी लोकेशन पर जाने की कोशिश करें। इससे आप दोनों घर के काम और बाकी से लोगों से ब्रेक मिलेगा और थोड़ा समय आप खुद के लिए भी निकाल सकेंगे।