गेहू करते है घर में स्टोर तो घुन से बचाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

आजकल भले ही दुकानों पर अलग-अलग ब्रांड के आटे मिलते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग गेहूं से खरीद कर इससे चक्की में पिसाकर ही खाना ही पसंद करते हैं। यह एक सही तरीका भी है क्योंकि कई पैकेट वाले आटे में मिलावट होती है जो सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ज्यादातरछोटे शहर या गांव में स्टोर करके रखने का काफी ज्यादा चलाना है लेकिन कई बार लोगों को इसके भंडारण से जुड़ी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण घुन लगने से उनका पूरा अनाज बर्बाद हो जाता है ऐसे में आज हम आपको घुन से गेहूं को बचाने के घरेलू उपायों को यह बता रहे हैं।
यदि आप भी घर में गेहूं स्टोर करने का विचार कर रहे हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने गेहूं को खराब होने से बचा सकते हैं।
गेहूं को स्टोर करने से पहले जरूरी है कि आप इन्हे अच्छी तरह से साफ कर ले। दो चार बार पानी में धोकर अच्छे से सुखाने के बाद ही इसे साफ डिब्बे में स्टोर करें।
ध्यान रखें कीड़े गंदगी से आकर्षित होते हैं इसलिए यह उनको लंबे समय तक सुरक्षित रखने के साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी होती है साथ ही इसका भंडारण वाली जगह से दूर रखें।
नीम की पत्तियां नेचुरल रूप से कीटनाशक रूप में कार्य करती है। ऐसे में यदि आप लंबे समय से गेहूं को स्टोर करके रखते हैं तो उसमें नीम की पत्तियां को डाल दें। ऐसा करने से पहले तो घुन लगते नहीं है और यदि पहले से मौजूद है तो नीम की गंद से मरने लगते हैं। अच्छे परिणाम के लिए आप गेहूं के डिब्बे में हर 3 से 4 हफ्ते में नीम की पत्तियों को बदल सकते हैं।
लहसुन की तेज गंध की वजह से घुन और दूसरे कीड़े अनाज के आसपास नहीं भटकते हैं। ऐसे में यदि आप गेहूं को स्टोर कर रहे हैं तो इसे कीड़ों से बचाने के लिए इसके डिब्बे में बिना छीले हुए लहसुन को रखें। इसे सूखने पर लगातार इसे बदलते रहे। घुन को भगाने के लिए माचिस की तीली का उपाय है माचिस की तीली में सल्फर होता है और कीड़ों को यह पसंद नहीं होता है इसलिए माचिस की तीली को अनाज के पास रखने से घुन गायब होने लगते हैं।