Movie prime

बच्चे को वॉकर पर सीखा रहे है चलाना तो यहां जाने की कर रहे है कितनी बड़ी गलती

 

बाजार में छोटे बच्चों के लिए आजकल कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद थे जिनमें से कुछ उपयोगी है और कुछ ऐसे भी हैं जिनको इस्तेमाल करने की सलाह जिनको इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।  उसमें से एक है बेबी वॉकर। माता-पिता के लिए बच्चे की पहले का तो जिंदगी भर के लिए यादगार लम्हा  बन जाता है।  जिसे शायद ही कभी भूल पाएंगे।  बच्चों को चलना सिखाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद जिनकी मां बाप मदद ले सकते हैं जिनमें वॉकर सबसे ज्यादा आम है हालांकि वॉकर की मदद से बच्चा पूरे घर में घूम लेता है। लेकिन इसी बीच कई हादसों का भी शिकार हो जाता है। 

यही वजह है कि पिछले कुछ समय से मेडिकल एक्सपर्ट्स भी वॉकर का इस्तेमाल न करने की सलाह दे रहे हैं। बेबी वॉकर सुरक्षित क्यों नहीं है। 


सीढ़ियों से नीचे लुढ़कना 

आपका बच्चा वॉकर  पर चलकर सीढ़ियों से नीचे गिर सकता है जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ सकती है। इसलिए मां-बाप को इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। 

बच्चा जल भी  सकता है 

एक बच्चा वॉकर की मदद से कई जगह तक पहुंच सकता है। ऐसे में बच्चे के लिए  मैच कवर  खींचना और गर्म कॉफी गिराना , स्टोव से बर्तन के हैंडल को पकड़ना और रेडिएटर,   फायरप्लेस  या स्पेस हीटर तक पहुंचना आसान हो जाता है। 

डूबने का डर बढ़ जाता है 

जब बच्चों की वॉकर  को पर घूमने की बात आती है तो डूबना  भी चिंता का विषय है।  क्योंकि बच्चे जल्दी से खुद को उनकी जगह पर ले जाते हैं जो डूबने की संभावना हो सकती है। बेबी वॉकर का उपयोग करते समय पुल में गिरना ,बाथटब  आदि की टॉयलेट सीट में गिरने का हादसा हो सकता है। 

बेबी वॉकर का उपयोग करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

शिशुओं को सीधे खड़े होने और अपने नए स्किल को अजमाने में बड़ा मज़ा आता है। बच्चे को खाना खिलाते वक्त बच्चे को रेंगने, खड़े होने, मंडराने और चलने के तरीके खोजें। यह बेबी वॉकर जितना मज़ेदार और रोमांचक नहीं है, लेकिन सुरक्षित ज़रूर है।