मानसून में घूमने का प्लान बना रहे है तो रखे इन बातो का ध्यान

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। झमाझम होती बारिश की वजह से दिल्ली समेत कई समय गंभीर हालात बन चुके हैं। वैसे तो बरसात का मौसम का ही लोगों का पसंदीदा मौसम होता है। इस मौसम में लोग अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की कोशिश करते हैं।। घूमने-फिरने के लिहाज से भी यह मौसम काफी अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि मानसून आते ही ज्यादातर लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं। हालांकि मानसून पर जाने के लिए कई सारी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस दौरान हुई जरा सी लापरवाही आपके पूरे प्लान को बर्बाद कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी मदद से अपनी छुट्टियों का मजेदार और यादगार बना सकते हैं।
सही कपड़ों का करें चयन
अगर आप बारिश के दौरान कहीं घूमने जा रहे हैं सही तरीके से करें इस दौरान ऐसे कपड़ों को चुनें जिससे आसानी से सुखाया जा सके। इसके लिए आप लाइटवेट कपड़े जैसे रहे जैकेट ,नाइनलॉन, पॉलिएस्टर की ड्रेस आदि रख सकते हैं। ध्यान रखें इस दौरान अपने साथ जींस जैसे भारी कपड़े ले जाने से बचें।
आरामदायक फुटवेयर पहने
बरसात के दिनों में वेकेशन पर जाने के लिए वाटर प्रूफ फुटवियर का चुनाव करें। साथ ही इस दौरान ऐसे जूते चप्पल का चयन करें जो बरसात में स्लिप ना हो और आपके चलने में आसानी हो। इस मौसम में कपड़े या लेदर वाले जूते को पहनने से बचें।
वाटरप्रूफ कवरिंग रखे
साथ अगर मानसून में कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ वाटर प्रूफ कवरिंग जरूर रखे । इस खबर की मदद से आप बारिश में अपने कैमरे ,मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की सुरक्षा कर सकते हैं।
पीने का पानी साथ रखें
बरसात के मौसम में इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से हम अक्सर कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में वेकेशन के दौरान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है। क्या बाहर का पानी पीने से बचें। क्योंकि इसकी वजह से आपको डायरिया हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ हमेशा पानी की बोतल लेकर चले।
ताजा खाना खाएं
संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप ताजा बना खाना ही खाएं। अगर आप वेकेशन के दौरान कहीं बाहर होटल, रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड्स ट्राई कर रहे हैं, तो ताजा बना खाना ही खाएं। पहले से रखी हुई चीजों को खाने से परहेज करें।