अगर घर में रख रहे हो बुजुर्गो के लिए केयर टेकर तो ये टिप्स आएंगे आपके बड़े काम

घर के बुजुर्गों को खास देखभाल प्यार और अपनेपन की जरूरत होती है। उम्र के इस पड़ाव पर वह अपने आप को अकेलापन महसूस ना कर सके। लेकिन आज की लाइफ स्टाइल में बड़े बुजुर्गों के पास हर समय किसी की मौजूदगी बार पॉसिबल नहीं होती है। ऐसे में बहुत से लोग इनके लिए केयर टेकर रखना बेहतर समझते हैं। अगर आप भी अपने घर के बड़े बुजुर्गों के लिए केयरटेकर रखने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
इच्छा और लगन होना जरूरी
सीनियर सिटीजन के लिए केयरटेकर रखने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि बुजुर्ग की केयर करने के लिए मन से तैयार है या नहीं। इसके लिए आपके टेकर से बैठ कर बात कर सकते हैं साथ ही उसकी लगन को टेस्ट करने के लिए बुजुर्गों के लोगों की तबीयत और बीमारी से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इससे आप केयर और नर्स की आत्मीयता का अंदाजा लगा सकते हैं ।
विकल्प के बारे में जान ले
घर के बुजुर्गों की केयर के लिए नर्स या केयरटेकर हायर करने से पहले कि नर्सिंग केयर प्रोवाइडर कंपनी से विकल्प के बारे में जरूर बात कर ले। अगर उनको अपने व्यक्तिगत तौर पर हायर किया है तो भी इस विषय पर बात कर ले कि उनकी छुट्टी लेने ,उनकी गैरमौजूदगी में बैकअप के तौर पर विकल्प तैयार रखना होगा ऐसे में आप उनकी अनुपस्थिति में परेशान नहीं होंगी।
फीडबैक भी जरूर लें
बुजुर्गों के लिए क्या कर रखते समय उसके बारे में कंपनियां उन लोगों से फीडबैक भी ले जाएं। इससे पहले उन्होंने जहाँ काम किया आप उन लोगों के बारे में पता करके उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं और फिर नर्स या केयरटेकर के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बुजुर्गों की सेफ्टी पता करना भी जरूरी है जिसके लिए उनकी पहचान से जुड़े डाक्यूमेंट्स भी जरूर चेक कर ले।
इमरजेंसी करने में सक्षम हो
सीनियर सिटीजन की केयर करना आसान नहीं होता है ऐसे में जरूरी है कि इस बात की जानकारी हासिल कर ले क्योंकि तबीयत खराब होने पर या किसी और के मौजूद न होने पर हैया घर में किसी और के मौजूद न होने पर, वो इमरजेंसी सिचुएशन को हैंडल कर सकने में सक्षम हैं या नहीं। इतना ही नहीं नर्स रखते समय पेशेंट की सारी जानकारी भी नर्स को देना न भूलें, जिससे वो गंभीर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो।