अगर आपका भी है पतझड़ के मौसम में घूमने का प्लान तो ये है दुनिया की सबसे खूसूरत और दिल मोहने वाली जगहे

पतझड़ के मौसम प्रकृति एक अलग ही खूबसूरत कैनवास तैयार करती है। कुछ जगहों पर इसकी खूबसूरती ऐसी होती है जिसे एक बार देखना तो बनता है। गर्मियां खत्म होने की कगार पर है और सर्दियों की शुरुआत हो रही है। यह मौसम यह एक अलग ही तरह की राहत देता है। ऐसे मौसम में घूमने का भी एक अलग ही आनंद होता है। अगर आप भी कहीं जाने की सोच रही हैं तो इन जगह में अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
श्रीनगर , कश्मीर
पतझड़ के महीने में घूमने वाली जगह में कश्मीर भी शामिल है। वैसे तो हर एक सीजन में कश्मीर का एक अलग ही नजारा कुदरत तैयार करती है मतलब आप जिस सीजन में यहां आएंगे ऐसा लगेगा की पहली बार आए हैं। बेमिसाल खूबसूरती से भरपूर और भारत के स्वर्ग के नाम से भी कश्मीर में घूमने वाली जगह की कमी नहीं है बस जरूरत है तो वक्त और जज्बे की सर्दियों में यहां घूमने हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है तो आप यहां पर पतझड़ में आने का प्लान बना सकते हैं।
बिनसर
उत्तराखंड का मौसम भी अक्टूबर के दौरान काफी सुहावना होता है। वैसे तो यहां की ज्यादातर जगह ही अपने एक अलग खूबी लिए हुए है। लेकिन बिनसर की बात कुछ अलग ही है। अल्मोड़ा से केवल 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बिनसर। इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं बर्फ से ढके पहाड़ और हरे भरे घास के मैदान बिनसर घूमने के लिए अक्टूबर का महीना बेस्ट होता है।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को हिल स्टेशन की रानी के नाम से जाना जाता है जहां बिखरी है बेशुमार खूबसूरती। वैसे यह जगह एडवेंचर के शौकीनों के लिए काफी अच्छी है। दार्जिलिंग अपनी चाय के बागानो , टॉय ट्रेन की सवारी के लिए खासतौर से मशहूर है। वैसे तो आप यहां आकर कभी भी एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन पतझड़ के दौरान यहां अलग ही नजर आपको देखने को मिलेगा। खान-पान के शौकीन तो यहां स्थानीय जायकों को चखना बिलकुल मिस नहीं करते है।