Movie prime

समय से पहले चेहरे पर पड़ गयी है झुर्रिया तो ये एक चीज करेगी आपकी स्किन को कर देगा टाइट

 

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुरिया और आंखों के नीचे काले घेरे आना तो सामान्य है। लेकिन जब ये कम उम्र में नजर आने लगते हैं तो चिंता होती है इससे चेहरे का नूर  गायब हो जाता है।  ऐसे में आप अपनी स्किन केयर रूटीन में विटामिन ई कैप्सूल शामिल कर लीजिए । इसे  बस आपको रात में चेहरे पर लगा कर सोना है फिर सुबह से पानी से चेहरे को साफ कर लेना है हम आपको विटामिन ई को चेहरे पर लगाने के फायदे बताते हैं। 

  विटामिन इ  के फायदे 

अगर आप रोज रात में विटामिन ई लगाते हैं तो आपकी स्किन  रिंकल फ्री हो जाएगी। आप हर दिन से रात में  एक अच्छा  मसाज देकर  सोती है तो चेहरे से झुर्रियां पूरी तरह से गायब हो जाएगी। 

बादाम तेल भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि इसमें विटामिन इ  भरपूर मात्रा पाई जाती है जो चेहरे को पैम्पर  करने में सक्षम है। इतना ही नहीं बादाम तेल में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं जो स्किन को निखारने का काम करते हैं। 


चुकंदर का रस को क्लींजर की तरह भी लगा सकती है। बस आपको  इसके रस को निकालकर फेस पर लगाना है फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें इससे फेस पर गुलाबी निखार आ जाएगा । 

इसके  अलावा आप एलोवेरा से चेहरे को निखार और सवार सकती है।  बस आपको इसे चेहरे पर  मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल करना है। यह स्क्रीन के लिए रामबाण होता है यह त्वचा संबंधी परेशानियों को कम करने में अच्छा है यह त्वचा झुर्रियों की गायब करने में कारगर है।