क्या घर में सीलन की वजह से लग गयी है फर्नीचर में दीमक तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

मानसून में सीलन और नमी की वजह से कई तरह की दिक्कतें सामने आने लगती है , कई तरह के कीड़ों मकोड़ों भी इन दिनों में मौसम का सबब बन जाते हैं। जिनमें से दीमक भी एक बड़ी समस्या है। दरअसल बारिश के मौसम में नमी और सीलन की वजह से कई बार फर्नीचर और घर की बाकी जगहों में दीमक लगने लगती है जो महंगी फर्नीचर और सामानों को अंदर से खोखला कर देती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ तरीके आजमाना चाहिए ।
बरसात के मौसम में धूप न निकलने की वजह से घर में कई बार सीलन आ जाती है। ऐसे में घर की दीवारों फर्नीचर में दीमक अपना घर बनाने लगती है जिन से निजात पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप यहां पर बताने जा रहे हैं कुछ आसान तरीकों की मदद से कुछ दिनों में छुटकारा पा सकते हैं।
सिरके की मदद ले
दीमक से निजात पाने के लिए सफेद सिरके की मदद ली जा सकती है इसके लिए आधा कप सिरका लें और इसमें दो नींबू का रस मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें । फिर इस मिक्सचर को उन जगहों पर स्प्रे कर दे। दिमाग और उनकी लंबी उम्र भी आने दीमक का घर हो कुछ ही देर में सारी दीमक गायब हो जाएगी।
नीम लहसुन का करें इस्तेमाल
दीवार और फर्नीचर में लगी दीमक से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और नीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 8 -10 लहसून की कलियों को छीलकर क्रश कर ले। दो से तीन कप पानी में डालकर उबालें। नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और पानी में मिक्स कर ले। दीमक वाली जगह पाने को स्प्रे करें। अगर चाहे तो नीम की पत्तियों का तेल भी मिक्स कर सकते हैं।
बोरिक एसिड आएगा काम
बोरिक एसिड का इस्तेमाल भी दीमक को घर से छूमंतर करने के लिए बेहतर होता है। इसके लिए एक कप पानी में दो-तीन चम्मच बोरिक एसिड मिक्स करें और इसको स्प्रे बोतल में भर लें। फिर इस मिक्सचर को फर्नीचर और घर में बाकी जगहों पर लगी दीमक पर स्प्रे करें। इस तरह से दिमाग घर से गायब हो जाएगी लेकिन बोरिक एसिड का इस्तेमाल करते समय फेस मास्क, चश्मा और ग्लव्स जरूर कैरी करें।