घर में भी भर गया बेशुमार प्रदूषण तो ये टेक्निक आएगी आपके काम ,घर से प्रदूषण हो जायेगा गायब

कुछ दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है। लेकिन हवा अभी से जहरीले होना शुरू हो गयी फिर चाहे घर की बाहर हो या घर के अंदर। आपको बता दे कि इस बार बाहर से ज्यादा घर के अंदर प्रदूषण देखने को मिलता है। अक्सर बाहर के प्रदूषण से बचने के लिए हमें अक्सर घर में रहना पसंद करते हैं। लेकिन अगर घर में ही प्रदूषण भरा हो तो फिर खतरे की बात है। अगर आपके घर में चारों तरफ धूल नजर आ रही है घर में गंदगी ज्यादा लग रही है तो पॉल्यूशन का परमानेंट सॉल्यूशन को अपना कर देखें इन्हें आसान से टिप्स को फॉलो करके आप घर में मौजूद प्रदूषण को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं। वरना यह प्रदूषण आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
घर के प्रदूषण को कैसे कम करें
धूल
हफ्ते में एक दिन जब भी समय आपको मिले घर में सूर्य की रोशनी जरूर आने दे। सभी दरवाजे लड़कियों खोल दे और उन पर जमीं धूल को साफ करके गीले कपड़े से पोछा लगाए।
पर्दे पर दे ध्यान
पर्दे और कालीन, ज्यादातर दरवाजे ,खिड़की और जमीन पर होते हैं जिनसे घर में धुल की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इसलिए हफ्ते में एक बार परदे और कालीन को अच्छी तरह से साफ करें।
फर्नीचर
कई बार हम लंबे समय तक बिस्तर की चादर सोफे के कवर और पिल्लों को साफ नहीं करते। इसकी वजह से भी उन पर धूल जमुनी शुरू हो जाती है। इसलिए फर्नीचर को कवर करने वाले कपड़े और बिस्तर की चादर को हफ्ते में एक बार गर्म पानी से धोये और अच्छे से सुखाये।